जबलपुर: बरगी में मोमोज का ठेला लगाने वाले दुकान संचालक मोमोज बनाने मैदे को पैरों से कुचलता था। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद मामले की शिकायत थाने तक पहुंच गई। पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच पड़ताल करने के बाद वैधानिक कार्यवाही करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया जिसके खिलाफ आगे की कार्यवाही की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक बरगी उप तहसील कार्यालय के सामने खाटू श्याम नाम से राजकुमार गोस्वामी मोमोज का ठेला लगाता है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि राजकुमार द्वारा मोमोज के लिए पैर से मैदा कुचला जा रहा है। जब यह वीडियो वायरल हुआ तो लोगों में आक्रोश भडक़ गया। सरपंच के साथ ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
राजस्थान निवासी है आरोपी
अति. पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि वीडियो के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल की जिसके बाद आरोपियों को चिन्हित किया गया। राजस्थान से जबलपुर आकर बरगी में दुकान लगाने वाले राजकुमार गोस्वामी और उसके साथ सचिन गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया है जिसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ आगे की कार्रवाई के लिए खाद्य विभाग को भी प्रतिवेदन सौंपा जा रहा है।