बेखौफ लुटेरे, रिटायर्ड एएसपी से लूट

पता पूछने पहुंचे और झपट्टा मार ले गए सोने की चेन

जबलपुर। शहर में लुटेरे बेखौफ हो चले है उन्हें अब खाकी का डर और खौफ नहीं रहा है। अधारताल थाना अंतर्गत रामनगर में सोमवार को लुटेरों ने सेवानिवृत्त पुलिस अफसर को लूट ली। दरअसल रिटायर्ड एएसपी जब घर के आंगन में बैठे हुए थे तभी एक लुटेरा पहुंचा और उनसे एक पता पूछने लगा और मौका मिलते ही उनके गले में झपट्टा मारकर सोने की चेन लूटकर अपने साथी के साथ मोटर सायकिल में बैठकर फरार हो गया। जिसके बाद मामला थाने तक पहुंचा और पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी पतासाजी शुरू कर दी है।

अधारताल थाना प्रभारी राजकुमार खटीक ने बताया कि रामनगर निवासी 82 वर्षीय वी.के. सिंह 2002 में पुलिस विभाग में अति. पुलिस अधीक्षक रहते हुए रिटायर्ड हुए थे। सोमवार सुबह करीब 10:50 बजे जब वह घर के आंगन में बैठे थे तभी एक मोटर सायकिल से दो युवक पहुंचे जिनमें से एक बाइक पर ही बैठा हुआ था जबकि दूसरा उनके पास पहुंचा और एक पता पूछने लगा। इस दौरान उसने  झपट्टा मारकर सोने की चेन लूट ली और साथी के साथ फरार हो गया। इस दौरान रिटायर्ड पुलिस अफसर ने उन्हें पकडऩे की भी कोशिश की परंतु भागने में लुटरे सफल हो गए।

महकमे में हडक़ंप, खोजबीन शुरू

जैसे ही रिटायर्ड एएसपी के साथ लूट होने की वारदात की जानकारी पुलिस तक पहुंची तो हडक़ंप मच गया। पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है।

कैमरे में कैद हुए लुटेरे

साथ ही पुलिस सीसीटीव्ही कैमरे भी खंगाले जा रहे है। एक कैमरे में लुटेरे कैद हो गए हैं जिसके आधार पर पुलिस उनकी खोजबनी में जुटी हुई है। साथ ही संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Next Post

फॉल में डूबे युवक, नाले में बहे मासूम का शव मिला

Tue Jul 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। कटंगी थाना अंतर्गत निदान वाटरफॉल में दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने रविवार को पहुंचा युवक डूब  गया था। जिसका शव सोमवार को बरामद कर लिया गया है।  जबकि बजरिया क्षेत्र के रंगरेज मोहल्ला स्थित उफनाते नाले […]

You May Like