पंचांग 30 जुलाई 2024:-
रा.मि. 08 संवत् 2081 श्रावण कृष्ण दशमीं भौमवासरे शाम 6/25, कृतिका नक्षत्रे दिन 1/6, वृद्धि योगे रात 7/13, वणिज करणे सू.उ. 5/24 सू.अ. 6/36, चन्द्रचार वृषभ, शु.रा. 2,4,5,8,9,12 अ.रा. 3,6,7,10,11,1 शुभांक- 4,6,0.
—————————————————–
आज जिनका जन्म दिन है- मंगलवार 30 जुलाई 2024
उनका आगामी वर्ष–
वर्ष के प्रारंभ में मित्रों और भाईयों का सहयोग मिलेगा. मानसिक प्रसन्नता रहेगी.व्यापार में लाभ प्राप्त होगा. राजनीतिक कार्यो में सफलता मिलेगी. मान सम्मान में वृद्धि होगी. वर्ष के अन्त में पारिवारिक सुख बना रहेगा. विवादों से बचें. वाणी में कठोरता तथा क्रोध में वृद्धि होगी. व्यय और संतान की चिन्ता से मन व्यथित रहेगा.
मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को वाणी में कठोरता तथा क्रोध में वृद्धि होगी. चिड़चिड़ापन रहेगा. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को व्यय और मान सम्मान में वृद्धि होगी. सिंह राशि के व्यक्तियों को आवश्यक विवादों से बचना हितकर रहेगा. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को परश्रम की अधिकता रहेगी. मकर और कुंभ राशि के व्यक्तियों को पारिवारिक मामलों में खिन्नता रहेगी. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को समय का सदुपयोग करना होगा. कर्क राशि के व्यक्तियों को स्वास्थ्य का ध्यान रखना हितकर रहेगा.
—————————————————–
आज का भविष्य- मंगलवार 30 जुलाई 2024
आज जन्म लिये बालक का फल-
आज जन्म लिया बालक सुन्दर, स्वस्थ्य, भाग्यवान, और हंसमुख होगा, इसकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी, जन्म स्थान के पास ही अपना भाग्योदय करेगा, माता पिता को जीवन में सुखी रखेगा.
—————————————————–
मेष- कामकाज में देरी से तनाव बढ़ेगा, बुजुर्गो के स्वास्थ्य की चिन्ता होगी, भूमि भवन मकान आदि से संबंधित विवादों का समाधान होगा, अतिथि आगमन होगा.
वृषभ- दौड़धूप से कामकाज पूरा होगा,सामाजिक क्षेत्र में व्यस्तता बढेगी, सुख साधनों में वृद्धि होगी, आजीविका के प्रयासों में सफलता के योग है.
मिथुन- रूकी हुई योजनाओं में गति आयेगी, शिक्षा के प्रयासों को लेकर यात्रा होगी, मित्रों के सहयोग से कार्य प्रारंभ होंगे, थकान भी महसूस होगी.
कर्क- विरोधी परेशान करेंगे, अधिकारी से संपर्क का लाभ मिलेगा, धार्मिक कार्य बनेगा, संतान संबंधी समाचार मिलेगा, नए कार्यो में हर्ष रहेगा.
सिंह- कार्य बनाने किसी की सिफारिश करना पडेगी, मेहनत का लाभ होगा, शारीरिक शिथिलता रहेगी, मित्र वर्ग आपकी भरपूर मदद करेंगे.
कन्या- जीवनसाथी की भावनाओं का ध्यान रखें, अपनों की मदद करके प्रसन्नता होगी, हर्षदायक वातावरण रहेगा, गुमी वस्तु मिलने से संतोष रहेगा.
तुला- खानपान में सावधानी रखें, रोजगार के नये अवसर मिलेंगे, दिनचर्या नियमित रहेगी, सोचे विचारे कामपूरे होंगे, संयम से कार्य करें.
वृश्चिक- जिसे आप चाहते हैं, उससे मन की बात कह दें, इससे रिश्ते मजबूत होंगे, सुख सुविधा पर खर्च होगा, व्यापार में सफलता मिलेगी, निजी कार्यो में मन लगेगा.
धनु- चुप रहने से लोग गलत समझ सकते हैं, उनझनें दूर होंगी, कोर्ट कचहरी के कार्यो में सफलता प्राप्त होगी, गुप्त शत्रुओं का शमन होगा.
मकर- कानूनी मामले में पक्ष मजबूत होगा, अधूरे काम पूरे होंगे, कोर्ट कचहरी के कार्यो में सफलता प्राप्त होगी, गुप्त शत्रुओं का शमन होगा.
कुम्भ- भावुकता में लिये फैसले बदलना पडेंगे, राजकीय मामले पक्ष में सुलझेंगे, पारिवारिक जीवन में सुख शांति रहेगी, व्यापार व्यवसाय में सफलता मिलेगी.
मीन- नई जिम्मेदारी आने से व्यस्तता बढेगी, सामाजिक कामकाज में खर्च होगा, शिक्षा संतान के कार्यो में सफलता मिलेगी, आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी.
—————————————————–
व्यापार भविष्य:
श्रावण कृष्ण दशमीं को कृतिका नक्षत्र के प्रभाव से गुड़ खांड, सरसों, के भाव में मंदी होगी, जीरा, धनियां, लौंग, कालीमिर्च, मैथी में मंदी होगी, सोना, चांदी, में स्थिरता रहेगी, लाल वस्तुओं में घटाबढी, होगी. भाग्यांक 2614 है.
—————————————————–