मनोज वाजपेयी की फिल्म ‘साइलेंस 2’ का टीजर रिलीज

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी की आने वाली फिल्म साइलेंस 2 का टीजर रिलीज हो गया है।

मनोज वाजपेयी ने वर्ष 2021 में प्रदर्शित फिल्म ‘साइलेंस: कैन यू हियर इट?’ में काम किया था। इस फिल्म में मनोज वाजपेयी ने एसीपी अविनाश का किरदार निभाया था। मनोज बाजपेयी अब ‘साइलेंस: कैन यू हियर इट?’ के सीक्वल ‘साइलेंस 2: नाइट आउल बार शूटआउट’ में नजर आयेंगे। इस फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है।

मनोज बाजपेयी ने ‘साइलेंस 2: नाइट आउल बार शूटआउट’ का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है।वीडियो के साथ मनोज वाजपेयी ने कैप्शन में लिखा, क्रिमिनल्स को दोबारा साइलेंट करने, एसीपी अविनाश फिर से आ रहा है।वीडियो की शुरुआत एक सवाल से होती है, ‘अपराध अपने चरम पर है, कहां हैं एसीपी अविनाश?’ मनोज बाजपेयी के हाथ में एक पेपर होता है, जिसमें उनका ही आर्टिकल छपा हुआ है। न्यूज चैनल में भी एसीपी छाए हुए हैं और सवाल पूछा जा रहा है कि आखिर वह कहां हैं? फिर मनोज बाजपेयी मुड़कर कहते हैं, इन्होंने मुंबई को क्राइम कैपिटल बना दिया है। सीरियल किलर्स, हाई-प्रोफाइल मर्डरर्स, कॉपीकैट पैटर्न्स और पता नहीं क्या-क्या।

‘साइलेंस 2’ ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम होगी।

Next Post

तालाब क्षेत्र के कैचमेंट और चैनल की करें सफाई

Tue Mar 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नगर निगम आयुक्त ने रामसर साइट सिरपुर तालाब का किया निरीक्षण निर्माणाधीन एसटीपी प्लांट का कार्य बारिश के पूर्व पूर्ण करने के भी निर्देश इंदौर:रविवार को नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा रामसर साइट सिरपुर तालाब का […]

You May Like