दमिश्क, 26 मार्च (वार्ता) सीरिया के पूर्वी प्रांत दीर अल-ज़ौर में मंगलवार को तड़के अज्ञात ड्रोनों के जरिए सिलसिलेवाल विस्फोट किए गए।
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने यह जानकारी दी है। सूत्रों के अनुसार, अल-बुकामल, अल-मयादीन और नामित प्रांतीय राजधानी दीर अल-ज़ौर सहित कई शहरों में सीरियाई सेना और ईरानी समर्थित मिलिशिया से संबंधित सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर तेज हवाई हमले किए गए।
निशाने पर दीर अल-ज़ौर के बाहरी इलाके में सैन्य गोदाम थे, जहां हवाई हमले सटीकता से किए गए, जिससे काफी नुकसान हुआ। सीरियाई सरकार और ईरानी अधिकारियों ने रिपोर्ट किए गए हवाई हमलों या ड्रोन की उपस्थिति पर तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन विपक्षी नेताओं ने कहा कि हवाई हमले अमेरिकी सेना द्वारा किये गये।