तेहरान, 06 दिसंबर (वार्ता) ईरान के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत खुज़ेस्तान में भूकंप के झटके से कम से कम 29 लोग घायल हो गए।
अर्ध-आधिकारिक फ़ार्स समाचार एजेंसी ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.6 मापी गयी।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने फ़ार्स के हवाले से बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह 7:32 बजे आया, जिसका केंद्र हफ़्टकेल काउंटी में 10 किलोमीटर की गहराई पर रहा।
फ़ार्स ने खुज़ेस्तान के गवर्नर मोहम्मद रज़ा मावलीज़ादेह के हवाले से कहा कि एक बच्चे को छोड़कर सभी घायलों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
श्री मावलीज़ादेह ने कहा कि मस्जिद सोलेमान में 296 आवासीय इकाइयों को भूकंप से नुकसान हुआ है।
फ़ार्स के अनुसार, 58 पूरी तरह सुसज्जित बचावकर्मियों सहित 12 बचाव दल भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में भेजे गए हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि भूकंप के बाद भी खुज़ेस्तान में 10 से अधिक झटके दर्ज किए गए।