जापान के निजी स्पेसपोर्ट से पहला प्रक्षेपण स्थगित

टोक्यो, 09 मार्च (वार्ता) जापान के स्पेस वन कंपनी के स्वामित्व वाले जापानी कैरोस -1 रॉकेट का पहला प्रक्षेपण स्थगित कर दिया गया है और इसे वाकायामा प्रान्त में एक निजी अंतरिक्ष स्टेशन स्पेसपोर्ट में रखा गया है।

यह जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को प्रक्षेपण के दौरान दी।

उन्होंने बताया कि शुरुआत में, रॉकेट का प्रक्षेपण स्थानीय समयानुसार 11:01 बजे (02:01 जीएमटी) निर्धारित किया गया था। उलटी गिनती के बाद रॉकेट नहीं चला और प्रक्षेपण में 16 मिनट की देरी हुई। अगला प्रयास भी सफल नहीं हुआ जिसके बाद अधिकारियों ने प्रक्षेपण को पुनर्निर्धारित करने का निर्णय लिया।

वाकायामा के गवर्नर शुहेई किशिमोतो ने जापानी मीडिया से कहा कि प्रक्षेपण के दौरान उच्च जोखिम वाले जल क्षेत्र में जहाज के प्रवेश करने के कारण प्रक्षेपण को स्थगित कर दिया गया है।

कैरोस-1 रॉकेट की लंबाई 18 मीटर और वजन 23 टन है, वह एक मध्यम आकार का ठोस ईंधन अंतरिक्ष यान है। यह एक छोटा उपग्रह ले जा रहा था, जिसे कक्षा में स्थापित करना था और निजी व्यवसाय द्वारा विशेष रूप से प्रक्षेपित किया जाने वाला देश का पहला उपग्रह बन गया होता।

जापानी समाचार एजेंसी क्योडो ने अंतरिक्ष अधिकारियों के हवाले से कहा कि उपग्रह आंशिक रूप से उन उपग्रहों की जगह लेने में सक्षम है, जो वर्तमान में उत्तर कोरियाई सैन्य वस्तुओं पर डेटा एकत्रित कर रहे हैं और साथ ही ब्रेकडाउन की स्थित में अपने सिस्टम की जांच कर रहे हैं।

स्पेस वन कंपनी का लक्ष्य 2030 तक प्रति वर्ष 30 अंतरिक्ष प्रक्षेपण करने का है, जो अंतरिक्ष में व्यावसायिक अवसरों के विस्तार में अपना योगदान देगा।

Next Post

पेट्रोल और डीजल की कीमतें यथावत

Sat Mar 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 09 मार्च (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम आज यथावत रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल […]

You May Like

मनोरंजन