– प्रियदर्शनी सिंधिया ने मध्यप्रदेश के हस्तशिल्पियों को सराहा
भोपाल/ 26 जुलाई. नई दिल्ली में आयोजित यूनेस्को विश्व धरोहर समिति के 46वें सत्र में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने मध्यप्रदेश की बाग प्रिंट कला के स्टाल का अवलोकन किया।
इस मौके पर उन्होंने खुद बाग प्रिंट का ठप्पा भी लगाया और इस पारंपरिक कला की बारीकियों को समझा।
सिंधिया ने उत्कृष्ट कारीगरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि बाग प्रिंट मध्य प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। हस्तशिल्पकार श्री युसूफ खत्री और नेशनल अवार्डी श्री बिलाल खत्री ने महारानी को बाग प्रिंट कला के नवाचारी उत्पादों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। भारत मंडपम, नई दिल्ली में यह सत्र 31 जुलाई तक जारी रहेगा।