मुंबई (वार्ता) निजी क्षेत्र के बैंक एक्सिस बैंक ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 6035 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 5797 करोड़ रुपये की तुलना में चार प्रतिशत अधिक है।
बैंक ने शेयर बाजार को सूचित किया कि जून में समाप्त इस पहली तिमाही में उसकी शुद्ध ब्याज आय 12 प्रतिशत बढ़कर 13448 करोड़ रुपये हो गयी है।
बैंक का गैर निष्पादित परिसपंत्तियों का अनुपात बढ़कर 1.54 प्रतिशत हो गया है। जबकि पिछली तिमाही में यह 1.43प्रतिशत था। बैंक का ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट (जीएनपीए ) पिछली तिमाही के मुकाबले 11 आधार अंक यानी 0.11 फीसदी बढ़कर 1.54 फीसदी हो गया और शुद्ध एनपीए तीन आधार अंक बढ़कर 0.34 फीसदी हो गया।
शेखर