खरगोन। बैडिय़ा पुलिस ने करीब 4 लाख 20 हजार रुपए मूल्य की 21 देशी पिस्टल सहित 20 बैरल के साथ एक सिकलीगर को पकड़ा है। जिससे पूछताछ में अवैध हथियार बनाने वाले सिकलीगरों को कच्चा सामान मुहैया कराने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है।
बुधवार को मामले का खुलासा करते हुए एसपी धर्मराज मीना ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर बैडिया थाना पुलिस टीम ने मर्दलिया बड़ी नहर के आगे पुलिया पर घेराबंदी कर एक बाईक सवार को रोका। उसने अपना नाम शेरसिह उर्फ शेरा पिता सुलतानसिह जाति सिकलीकर निवासी सिगनुर थाना गोगांवा का होना बताया। शेरसिह के पास मिले बेग की तलाशी लेने पर उसमें 21 पिस्टल एवं पिस्टल में लगने वाली 20 बेरल मिली। पुलिस ने शेरसिंह को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। जब्तशुदा 21 पिस्टल की कीमत 4 लाख 20 हजार रुपए और बेरल की कीमत 10 हजार रुपए आंकी गई है। इसके अलावा 50 हजार रुपए मूल्य की बाईक भी जब्त की गई है।