काल भैरव मंदिर में पांच महीनों में सातवीं चोरी 

जबलपुर। तिलवारा थाना इलाके में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि वे बेखौफ होकर आए दिन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि लगातार हो रही चोरियों के बावजूद भी पुलिस की सक्रियता नजर आ रही है, यही वजह है कि थाना क्षेत्र के घरों और दुकानों में तो चोरियां बढ़ ही रहीं हैं लेकिन अब चोर भगवान के मंदिरों को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं। तिलवारा थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर शास्त्री नगर स्थित काल भैरव मंदिर में एक के बाद एक 7 बार चोरी हो चुकी है और यह सभी चोरियां 5 महीना के भीतर हुई हैं। दिलचस्प बात तो यह है कि चोरी की इन वारदातों की लिखित में शिकायत भी बकायदा थाने में दर्ज कराई गई है लेकिन पुलिस न तो आरोपियों को ढूंढ पा रही है और न ही वह चोरी की वारदातों की गुत्थी सुलझा पा रही है। पिछले पांच महीनों में सात बार चोरों ने अलग-अलग तारीखों और समय पर मंदिर को निशाना बनाया और मंदिर के भीतर भगवान के मुखौटे से लेकर दान पेटी और अन्य कीमती सामानों की न केवल चोरी कर ली बल्कि मंदिर को नुकसान भी पहुंचाने की कोशिश की। मंदिर के पुजारी राजेश तिवारी के मुताबिक हर बार उन्होंने थाने में लिखित में शिकायत दर्ज कराई लेकिन पुलिस ने न तो एफ आई आर दर्ज की और न ही वारदातों को सुलझाने में किसी प्रकार की दिलचस्पी दिखाई है। तिलवारा स्थित काल भैरव मंदिर के प्रति लाखों भक्तों की गहरी श्रद्धा है और यहां रोजाना बड़ी तादाद में श्रद्धालु पूजा आराधना के लिए पहुंचते हैं लेकिन मंदिर में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों से भक्तों में नाराजगी देखी जा रही है।

Next Post

केंद्र सरकार ने बजट में दिल्ली और पंजाब के साथ किया सौतेला व्यवहार:‘आप’

Wed Jul 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 24 जुलाई (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप) ने बजट को निराशाजनक करार देते हुए बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार ने इस बजट में दिल्ली और पंजाब के साथ सौतेला व्यवहार किया है।   ‘आप’ […]

You May Like

मनोरंजन