नाउम्मीदी का पुलिंदा है आम बजट: अखिलेश

लखनऊ 23 जुलाई (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केन्द्रीय बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि यह बजट से आम जनता के लिये नाउम्मीदी का पुलिंदा है जिसने लोगों को निराश किया है।

उन्होने कहा कि इस सरकार ने दस साल में बेरोजगारी बढ़ायी है।
नौजवान पक्की नौकरी चाहता है।
यह सरकार आधी अधूरी नौकरी का सपना दिखा रही है।

भाजपा सरकार के ग्यारहवें बजट में बेरोजगारी, महंगाई, किसान, महिला, युवा का मुद्दा नौ दो ग्यारह हो गया है।
किसान की आय दोगुनी करने के लिए कोई योजना नही।
मंडियों के लिए बजट में कुछ नहीं है।
खाने-पीने की चीजों से लेकर सब चीजों की महंगाई आसमान पर है।
सरकार महंगाई नहीं कम करना चाहती है।
बजट में गरीबों और महिलाओं के विकास के लिए कोई योजना नहीं है।
मंडी और कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाए बिना किसानों को लाभ नहीं मिल सकता है।

उन्होने कहा ‘‘ये बजट भी नाउम्मीदगी का ही पुलिंदा है।
शुक्र है कि इंसान इन हालातों में भी जिंदा है।
‘‘
श्री यादव ने कहा कि केन्द्रीय बजट में बिहार और आन्ध्र प्रदेश को विशेष पैकेज दिया गया है।
सरकार बचानी है तो अच्छी बात है कि बिहार, आन्ध्र प्रदेश को कुछ विशेष योजनाओं से जोड़ा गया लेकिन उत्तर प्रदेश जैसा प्रदेश जो प्रधानमंत्री देता है क्या वहां के किसान के लिए कुछ बड़े फैसले हुए? भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश को एक बार फिर धोखा दिया है।

उन्होने केंद्र सरकार से सवाल किया कि जनता ने जब तीसरी बार चुनकर भेजा है तो बजट के माध्यम से पक्की नौकरी के लिए क्या इंतजाम है।

क्या हॉर्टिकल्चर क्रॉप्स के लिए आपके पास कोई एमएसपी देने का इंतजाम है।

Next Post

प्रदेश में अवैध कॉलोनियों पर तत्काल रोक लगे और दोषियों के विरूद्ध हो कठोर कार्रवाई- विजयवर्गीय

Tue Jul 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 23 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आज मंत्रालय में विभागीय अधिकारियों की बैठक में प्रदेश में अवैध कॉलोनियों पर तत्काल रोक लगाने एवं दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने […]

You May Like