अहिल्या देवी के सम्मान में महेश्वर में होगी केबिनेट की बैठक

इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन खोलेगी समृद्धि के द्वार- मुख्यमंत्री

केबिनेट बैठक के पहले मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया संबोधित

इंदौर: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि लोकमाता अहिल्या देवी के 300वें जन्मोत्सव वर्ष पर लोकमाता के जन-कल्याण के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा. सुशासन के साथ राष्ट्र के सांस्कृतिक गौरव की वृद्धि के लिए लोकमाता अहिल्या देवी के योगदान का आज राज्य मंत्रि-परिषद की बैठक में स्मरण किया गया.मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आज मंत्रि-परिषद की औपचारिक बैठक प्रारंभ होने के पहले मंत्रीगण को संबोधित करते हुए कहा कि मंत्रि-परिषद की आगामी बैठक खरगोन जिले के महेश्वर में रखी जाएगी. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि लोकमाता अहिल्या देवी के कार्यों से देशवासियों को परिचित कराने के लिए विविध आयोजन किए जाएंगे.

लोकमाता अहिल्या देवी ने राजकोष के अलावा स्वयंके कोष से जन-कल्याण के कार्यों को मूर्त रूप दिया. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने होल्कर परिवार के न्यास (खासगी ट्रस्ट) की व्यवस्था द्वारा पति की ओर से पत्नी को आय का 25 प्रतिशत अंश प्रदान करने की परम्परा की जानकारी भी दी. लोकमाता अहिल्या देवी ने निजी राशि से देश के अनेक स्थानों में मंदिरों के निर्माण और सार्वजनिक सुविधाओं के विस्तार के कार्य किए. मध्यप्रदेश सरकार ने 14 सदस्यीय समिति गठित की है, जो अहिल्या देवी की जन-कल्याण की भावना के साथ आत्म-निर्भर बनाने के उनके प्रयत्नों को व्यवहार में परिणित करने के संबंध में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन का निर्णय करेगी.

रेल परियोजना की स्वीकृति एक बड़ी उपलब्धि
मुख्यमंत्री ने मंत्रि-परिषद के सदस्यों को इंदौर-मनमाड ब्राडगेज डबल लाइन रेल परियोजना की स्वीकृति के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह 18036 करोड़ रूपये लागत की रेल परियोजना प्रदेश के लिए नई लाइफ लाइन होगी. इकॉनामिक कॉरीडोर का विकास होगा. प्रदेश के बड़वानी, धार, खंडवा, खरगोन, इंदौर सहित निकटवर्ती जिले लाभान्वित होंगे.

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से रोजगार के बढ़ रहे अवसर
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर उत्पन्न कर रही है. हाल ही में 28 अगस्त को ग्वालियर में सम्पन्न कॉन्क्लेव में 15 अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों सहित 4 हजार से अधिक प्रतिनिधि और निवेशक शामिल हुए.करीब 8 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिनके फलस्वरूप 35 हजार लोगों को रोजगार प्राप्त होगा

Next Post

सरोजनी नायडू शाला में बच्चों से करायी जाती टॉयलेट की सफाई 

Wed Sep 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email – विरोध में बच्चों और परिजनों ने किया विरोध.  नवभारत प्रतिनिधि  भोपाल, 4 सितंबर। राजधानी के सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने बुधवार को करीबन दो घंटे धरना प्रदर्शन किया. स्कूल के बाहर प्रबंधन […]

You May Like