सतना, 23 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के सतना जिले मे सर्पदंश से दो लोगों की मौत हो गयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार नागौद थाना क्षेत्र के श्यामनगर मे रविवार की रात गहरी नींद मे सो रहे रावेंद्र शुक्ला को सर्प ने डस लिया था उपचार के दौरान कल रावेंद्र की मौत हो गयी।
इस तरह कल देर रात उचेहरा थाना क्षेत्र के ग्राम बिहटा मे नित्य क्रिया के लिये बाहर निकले शैलू चौधरी को सर्प ने डस लिया। बाद में उपचार के दौरान शैलू की भी मौत हो गयी।