सुसनेर सिविल अस्पताल में हेपेटाइटिस व डीपीटी वैक्सीन हुआ खत्म

जिले से ही नहीं हो रहे उपलब्ध, वैक्सीन नही होने से सिविल अस्पताल में बच्चों को नहीं लगाए गए वैक्सीन

 

सुसनेर,1 अक्टूबर. जन्म के 24 घंटे के बाद नवजात शिशुओं को लगने वाले हेपेटाइटिस व डेढ़ माह एवं 5 साल की उम्र में लगने वाले डीपीटी वैक्सीन की जिले में किल्लत शुरु हो गई है. सुसनेर के शासकीय सिविल अस्पताल में भी अब ये वैक्सीन खत्म हो चुके हैं. जिसके चलते शिशुओं को वैक्सीन नहीं लगाई जा रही है.

स्वास्थ्य विभाग के जानकारों का कहना है कि टीकाकरण समय पर होना चाहिए समय पर टीकाकरण नहीं होने पर टिके लगना छूट जाते हैं. निर्धारित समयावधि बीत जाने के बाद इन टीको को लगाया भी नही जा सकता है. जानकारी के अनुसार सुसनेर के शासकीय अस्पताल में प्रति सप्ताह में मंगलवार व शुक्रवार को टीकाकरण किया जाता है जिसमे औसतन 40 से 50 बच्चों को टीकाकरण होता है, वहीं प्रतिदिन औसतन 5 से 6 शिशुओं का जन्म होता है. अलग-अलग अस्पतालों में यह संख्या अलग है वही जिला केंद्र पर शिशुओं के जन्म की संख्या अधिक है. लेकिन वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने से शिशु इन वैक्सीन के टीकाकरण से वंचित हो रहे हैं. वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने से मंगलवार को सुसनेर सिविल अस्पताल में बच्चों को हेपेटाइटिस व डीपीटी का वैक्सीन नहीं लगाया जा सका है.

सिविल अस्पताल के कोल्ड चेन हैण्डलर्स कुलदीप शुक्ला के अनुसार सिविल अस्पताल में हेपेटाइटिस व डीपीटी की वैक्सीन खत्म हो गई है, जिले से भी वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो पा रही है. इसलिए शिशुओं को लगाने के लिए वैक्सीन नहीं दे पा रहे हैं. जैसे ही वैक्सीन उपलब्ध होगी वैक्सीन का वितरण शुरू कर दिया जाएगा.

Next Post

बंदियों ने जेल में किया पितरों का तर्पण, पितरों का मांगा मोक्ष

Tue Oct 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email खरगोन। जिला जेल में मंगलवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बंदियों ने अपने पितरों का तर्पण कर उनके मोक्ष की कामना की। इस अनुठे आयोजन से जेल में धार्मिक माहौल बना रहा। पितृ पक्ष के अवसर पर […]

You May Like