हसीना का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत

नयी दिल्ली 22 जून (वार्ता) बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का शनिवार सुबह राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया गया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने के बाद सुश्री हसीना सरकारी यात्रा पर आने वाली पहली अतिथि हैं।

सुश्री हसीना बाद में राजघाट पहुंची और वहां महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

दो सप्ताह से भी कम समय में भारत और बंगलादेश के प्रधानमंत्रियों के बीच दूसरी भेंट है। सुश्री हसीना गत 09 जून को श्री मोदी के शपथग्रहण समारोह में शामिल हुई थी। वह अपने देश में विगत 07 जनवरी को हुए चुनावों के बाद लगातार चौथी बार सत्ता में आयी है।

भारत और बंगलादेश दोनों पक्षों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की आज बैठक में कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये जायेंगे। इससे पहले श्री मोदी और सुश्री हसीना आमने-सामने बातचीत करेंगे। व्यापार और आर्थिक सहयोग, सुरक्षा और सीमा प्रबंधन, संपर्क और बुनियादी ढांचा, जल बंटवारा और पर्यावरण संबंधी मुद्दे, तथा सांस्कृतिक और लोगों के बीच आपसी संबंध वार्ता के एजेंडे में शामिल हैं।

सुश्री हसीना स्वदेश लौटने से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात करेंगी।

इससे पहले विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने शुक्रवार की शाम सुश्री हसीना से मुलाकात की।

डॉ जयशंकर ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा , “भारत की उनकी राजकीय यात्रा हमारे घनिष्ठ और स्थायी संबंधों को रेखांकित करती है। हमारी विशेष साझेदारी के आगे विकास पर उनके मार्गदर्शन की सराहना करता हूँ।”

 

Next Post

शहर में कल से 29 जून तक आधा दर्जन स्थानों पर नाके लगाकर किए जायेंगे ई-रिक्शा के पंजीयन

Sat Jun 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: ई-रिक्शा का पंजीयन कराने के लिये एक हफ्ते का अंतिम मौका दिया गया है। शहर में नाके लगाकर आधा दर्जन स्थानों पर ई-रिक्शा का पंजीयन किया जायेगा। इन नाकों पर 23 से 29 जून तक ई-रिक्शा […]

You May Like