प्रशांत क्षेत्र में बढ़ते कुपोषण के मामले गहरी चिंता का विषयः यूनीसेफ

सुवा, 22 जुलाई (वार्ता) संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) के प्रशांत क्षेत्रीय प्रतिनिधि जोनाथन वेइच ने कहा कि क्षेत्र में पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों की मृत्यु दर सामान्यतः स्थिर है, लेकिन देश में कुपोषण के बढ़ते मामले गहरी चिंता का विषय है।

फिजी ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन ने सोमवार को बताया कि श्री वेइच ने फिजी और प्रशांत क्षेत्र में बच्चों के बीच कुपोषण और स्वास्थ्य के गंभीर मुद्दों को लेकर व्यापक चर्चा की और उन्होंने कहा कि अगर बच्चों को कम उम्र में उचित पोषण नहीं मिलता है, तो वे जल्दी मौत के शिकार हो सकते हैं।

अध्यक्ष ने कहा कि कुपोषण को “पूरी तरह से टाला जा सकता है।”

श्री वेइच ने कहा कि यूनिसेफ इन चुनौतियों से निपटने के लिए फिजी के स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ मिलकर काम कर रहा है।

यूनिसेफ की कार्यकारी निदेशक कैथरीन रसेल ने कहा कि माता-पिता को उचित पोषण के बारे में शिक्षित करना और यह सुनिश्चित करना कि बच्चों को आवश्यक पोषक तत्व मिलें, इस समस्या से निपटने के लिए महत्वपूर्ण कदम हैं।

 

Next Post

रूस के याकुटिया में लापता हेलीकॉप्टर का मलबा मिला, यात्रियों की मौत

Mon Jul 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मॉस्को, 22 जुलाई (वार्ता) रूस के साखा गणराज्य (याकुटिया) में पिछले सप्ताह से लापता रॉबिन्सन हेलीकॉप्टर पूरी तरह से नष्ट हो गया और एक पायलट और तीन यात्रियों के शव भी बरामद हुए हैं। पूर्वी साइबेरियाई परिवहन […]

You May Like