जबलपुर: क्राइम ब्रांच ने ऋषि ढाबा के आगे बुढागर में रोड किराने दबिश देकर तड़ीपार भूरा अंसारी को जिला बदर के आदेश का उल्लंघन करते गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि भूरा अंसारी पिता मुन्ना अंसारी उम्र 24 वर्ष निवासी पठानी मोहल्ला सिहोरा का एक अपराधिक प्रवृत्ति का युवक है जिसके विरूद्ध कई अपराध पंजीबद्ध होकर न्यायालय मे विचाराधीन है.
जिसकी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगान जबलपुर एवं जबलपुर से लगे सीमावर्ती जिले मण्डला, डिण्डौरी, सिवनी नरसिंहपुर कटनी, दमोह, उमरिया की राजस्व सीमाओं से 6 माह की अवधि के लिए जिलाबदर किया गया था उक्त आदेश की तामीली 30 अप्रैल को करा दी गयी थी । भूरा अंसारी, जिलाबदर के आदेश का उल्लंघन करते हुए गोसलपुर पनागर में तफरी कर रहा था जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।