गर्जन के साथ बरसे बदरा

सीजन में 298.7 मिमी बारिश

जबलपुर: सक्रिय मौसम प्रणालियों के असर से मौसम की रंगत बदली। शनिवार को सुबह से बादल मंडराए और जमकर बारिश हुई। दिन में भी गर्जन के साथ बदरा बरसे। मौसम विभाग ने आज भी झमाझम बारिश की संभावना जाहिर की है। सीजन में अब 298.7 मिमी बारिश बारिश हुई है।मौसम विभाग की माने तो ओडिशा तट पर सक्रिय डिप्रेशन पिछले 3 घंटों के दौरान लगभग स्थिर रहा और 19.6 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 85.4 डिग्री पूर्वी देशांतर के पास उसी क्षेत्र में केंद्रित रहा, जो पुरी से लगभग 40 किमी दक्षिण-दक्षिणपश्चिम और गोपालपुर से 70 किमी पूर्व-उत्तरपूर्व में है।

वर्तमान में में पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडल की पछुआ पवनों के बीच टूफ के रूप में माध्य समुद्र तल से 5.8 किमी की ऊंचाई पर धुरी बनाते हुए उत्तर में सक्रिय है। मध्य राजस्थान के ऊपर माध्य समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊंचाई तक चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है। दक्षिणी गुजरात से लेकर उत्तरी केरल तटों तक माध्य समुद्र तल पर अपतटीय ट्रफ अवस्थित है।
ऐसा रहा तापमान
शनिवार को अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्स्यिस दर्ज किया गया जो सामान्य से चार डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री पर पहुुंच गया जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक रहा। सुबह के वक्त आद्रता 88 और शाम 82 प्रतिशत दर्ज की गई। उत्तर-पूर्वी हवाएं 5 से 6 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चली।

Next Post

ड्यून प्रोफेसी से तब्बू का फर्स्ट लुक रिलीज

Sun Jul 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू की आने वाली हॉलीवुड फिल्म ड्यून प्रोफेसी से उनका फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। लाइफ ऑफ पाई’, ‘ए सूटेबल ब्वॉय’ और ‘द नेमसेक’ के बाद तब्बू इंटरनेशनल फिल्म ‘ड्यून प्रोफेसी’ में […]

You May Like