दो सौ रुपए प्रति दिन की मजदुरी से रखे थे मजदूर
रावनवाड़ा सब एरिया का मामला
परासिया। वेकोलि पेंच क्षेत्र में अधिकारियो की अनदेखी का दबंग कामगार कामगार भरपूर फायदा उठा रहे हैं। कामचोरी के लिए कुख्यात पेंच क्षेत्र में एक नया चलन बढ़ गया है। जहां पर लाखों रुपए प्रति माह की तनख्वाह लेने वाले कथित कामगारों ने अपनी जगह दो सौ तीन सौ रुपए प्रति दिन के हिसाब से मजदूरों को रख कर काम लिया जा रहा है। कामगारों द्वारा यह चलन बंद खदान क्षेत्रों में सर्वाधिक है। जहां पर प्रबंधन द्वारा कामगार कालोनियों में मूलभूत सुविधाओं के लिए बड़ी संख्या में कामगारों को रखा हुआ है। इस पूरे खेल में कथित महिला कामगारों की संख्या अधिक है जिन्हें अपने पति के स्थान में नौकरी मिली हुई है उनकी जगह उनके रिश्तेदार या अन्य काम कर रहे हैं। देखा जाए तो इस प्रकार का पूरा खेल संबंधित सब एरिया प्रबंधक और इंचार्ज के संरक्षण में चल रहा है जिन्हें इस बात की पूरी जानकारी होने के बाद भी वे मामले में अनविज्ञ बने हुए हैं। हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल भी हो रहा है। जिसमें देखा गया है कि रावणवाड़ा सब एरिया के अंतर्गत दो कामगारों द्वारा 2सौ रुपए प्रतिदिन के हिसाब से मजदूर रखकर अपनी जगह काम करवाया जा रहा था। मामला मीडिया के संज्ञान पर आने पर प्रबंधन ने आनन फानन में दोनों कामगारों को शो काज नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।गौर तलब हो कि बीते दिनों अपनी हाजिरी लगाकर रंगरेलियां मना रहे दो कामगारों को प्रबंधन द्वारा नोटिस जारी किया गया था लेकिन मात्र दो दिनों पश्चात दोनों कामगारों को प्रबंधन द्वारा वापस काम पर रख लिया गया।इसमें देखने वाली यह बात है कि एक जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़े गए दो कामगारों को पुलिस द्वारा पहले तो गिरफ्तार किया गया उसके बाद उन्हें न्यायालय से जमानत नहीं मिलने पर जेल भेज दिया गया जिनकी हाजिरी उनके काम के स्थान पर लगी हुई थी जिन्हें प्रबंधन केवल नोटिस जारी कर उनके खिलाफ कार्रवाई की औपचारिकता निभाई गई। बताया जा रहा है कि इस पूरे खेल में अधिकारियों को ऐसे कामचोर कामगार द्वारा प्रतिमाह मोटी रकम दी जाती है जिसके चलते अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी अंजान बने हुए रहते हैं।अब देखना यह है कि रावनवाडा सवएरिया अंतर्गत दो कामगारों को प्रबंधन द्वारा थमाए गए नोटिस के पश्चात प्रबंधन उनके खिलाफ क्या कार्रवाई करती है।