नयी दिल्ली, 19 जुलाई (वार्ता) ओमान के समीप समुद्र में डूबे वाणिज्यिक जलपोत में सवार चालक दल के नौ सदस्यों को सुरक्षित बचा लिया गया है जबकि एक की मौत हो गई है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने आज यहां नियमित ब्रीफिंग में इस बारे में पूछे जाने पर कहा कि जलपोत एमटी फाल्कन प्रेस्टीज सोमवार 15 जुलाई को डूबा था जिसकी खोज एवं बचाव अभियान के दौरान के चालक दल के नौ सदस्यों (8 भारतीय और 1 श्रीलंकाई) को जीवित बचा लिया गया है। इस घटना में क्रू के एक सदस्य की मौत हो गई है।
प्रवक्ता ने कहा कि जहाज़ में चालक दल के 16 सदस्य सवार थे बाकी छह सदस्यों को खोजने के लिए खोज एवं बचाव अभियान जारी है।