चेन्नई, 19 जुलाई (वार्ता) भारत ने गुरुवार को अमेरिका के ह्यूस्टन में विश्व जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप की टीम स्पर्धा में विजयी शुरुआत की। भारत के लड़कों ने ग्रुप एफ में कुवैत को 3-0 से हरा दिया जबकि लड़कियों ने ग्रुप डी में चीनी ताइपे को समान अंतर से हराया।
भारत की पुरुष टीम का आज यानी शुक्रवार को ब्राज़ील से मुकाबला होगा वहीं बालिका वर्ग में ब्राज़ील और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मैच खेले जाने हैं।
परिणाम:
बालक (समूह एफ):
भारत ने कुवैत को 3-0 से हराया (अरिहंत केएस ने अब्दुल्ला अली को 11-9,11-8,11-6 से हराया, अयान वजीरल्ली ने खालिद वालेद अल फौजैन को 11-6, 5-11,11-8, 11-4 से हराया, युवराज वाधवानी ने जसीम अदेल अल ग़रीब को 11-4, 10-12,11-5,11-0) से हराया।
बालिका (समूह डी):
भारत ने चीनी ताइपे को 3-0 से हराया (निरुपमा दुबे ने शू-यू ली को 11-1, 11-2, 11-1 से हराया, शमीना रियाज़ ने शॉ जेन-जू पर्ल को 11-3, 11-3, 11-5 से हराया, अनाहत सिंह ने चेंग यू-चेन को 11-1,11-1,11-4 से हराया।