ग्वालियर: शांतिनाथ मार्ग गेंडा वाली सडक़ जीवाजीगंज पर स्थित उत्कृष्ट विद्यालय पार्वती विद्यापीठ में विद्यार्थियों ने वृक्षारोपण किया।उल्लेखनीय है कि विधिवत शैक्षणिक सत्र के शुभारंभ के साथ अपनी प्रथम गतिविधि के रूप में विद्यार्थियों ने संस्था के प्रांगण में प्राचार्य डॉ. नरेश कुमार त्यागी, कॉर्डीनेटर श्रीमती अनीता सिंह एवं शिक्षिकाओं के साथ वृक्षारोपण किया।
इस अवसर उन्हें वृक्षों के महत्त्व से भी परिचित कराया गया। वृक्षारोपण के उपरांत विद्यार्थियों ने रोपे गए पौधों के संरक्षण का संकल्प लेते हुए, अपने तथा अपनी माँ के जन्मदिन पर भी वृक्षारोपण करने का निश्चय किया।