नवनियुक्त किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने की पत्रकारों से चर्चा
सतना।किसान कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ललित द्विवेदी ने कहा कि वे जिले के किसानों की समस्याओं को उठाने में कोई कोरकसर नही रखेंगे. मीडिया को भी चाहिए की किसानों के साथ हो रहे अन्याय और दुख दर्द को महसूस करे.
श्री द्विवेदी पहली बार पत्रकारों से सौजन्य भेंट कर रहे थे.इस मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्रा, शहर अध्यक्ष मकसूद अहमद,कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजभान सिंह, रामभुवन शर्मा,प्रदीप समदड़िया आदि उपस्थित थे.श्री द्विवेदी ने अपनी नियुक्ति पर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी,पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल किसान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश गुजर के प्रति आभार व्यक्त करते कहा कि जिले के किसानों की स्थिति ठीक नही है. कारीगोही में गेहूँ घोटाले के बाद सभी किसानों के खाते सीज कर दिए गए हैं, इससे किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. खाद,बीज कैसे खरीदे उनके सामने बड़ा संकट आ गया है. उन्होंने कहा दोषी किसानों के खाते पर रोक लगी रहे पर अन्य खातों पर लगी रोक को प्रशासन को हटा देना चाहिए. नवनियुक्त अध्यक्ष श्री द्विवेदी ने कहा कि बरगी भाजपा के लिए सिर्फ चुनावी मुद्दा है. चुनाव के समय पिछले 15 वर्षों से कुछ किया जाता है, उसके बाद उसका कोई नाम नही लेता.उन्होंने जिले में नकली खाद बीज की बिक्री पर रोक लगाने के लिए सोसायटी के माध्यम से यह काम किए जाने का सुझाव देते हुए कहा कि इस मामले में मार्किटिंग फेडरेशन की स्थिति संदिग्ध है. सरकार ही नही चाहती की किसान को सही दाम पर सही चीज मिले. उन्होंने किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए आने वाले दिनों में हर सम्भव प्रयास करने का दावा करते हुए कहा कि उसके लिए यदि आंदोलन भी करना पड़ेगा तो करेंगे.
बिजली को लेकर प्रदर्शन 19 को
कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने बिजली की समस्याओं को लेकर जिले भर में 19 जुलाई को आंदोलन किए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि डिजिटल मीटर के नाम पर सरकार जनता के साथ ठगी करने में उतारू है. दो तीन गुना बढे बिजली बिल की चर्चा करते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि बिजली की आवाजाही,ट्रांसफार्मर न बदला जाना अब आम बात हो गई है. काग्रेस इसका हर सम्भव विरोध करेगी.
हमारी पहल पर शहर सरकार चेती:मकसूद
शहर काग्रेस अध्यक्ष मकसूद अहमद ने शहर की दुर्गति के लिए नगर निगम को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि कांग्रेस के विरोध के बाद शहर सरकार के रवैये में सुधार हुआ है. यदि जल्द ठीक नही हुआ तो कांग्रेस इसके विरोध में बड़ा आंदोलन करेगी.उन्होंने पार्टी में किसी भी प्रकार की फूट से इंकार करते हुए कहा कि सत्ता पक्ष काग्रेस के नेताओं को प्रलोभन देकर अपनी पार्टी में शामिल करा रही है.