ग्वालियर: पुलिस को लगातार चुनौती देते हुए दोपहिया वाहन चालकों द्वारा स्टंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन सामने आ रहे है। ऐसा ही एक वीडियो मंगलवार को सामने आया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मोपेड पर सवार तीन युवक अपनी मस्ती में चूर गाड़ी को तेज रफ्तार से चलाते हुए जा रहे हैं। इसमें गाड़ी पर बीच में बैठा युवक आगे बैठे युवक के कंधे पर बैठकर गाड़ी चलाने का स्टंट करता हुआ नजर आया है। स्टंट करते युवकों को उनके पीछे आ रहे कार सवार एक परिवार ने शूट कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। अब यह वीडियो पुलिस अफसरों के पास भी पहुंचा है। पुलिस स्टंटबाजों की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार एक्टिवा पर सवार युवकों का स्टंट करने का यह वायरल वीडियो पड़ाव थाना क्षेत्र के रेलवे ओवर ब्रिज पर सोमवार रात का बताया जा रहा है। जहां गाड़ी पर सवार तीन युवक यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए नजर आए हैं। बिना नंबर की गाड़ी के बीच में बैठा युवक आगे बैठे युवक के कंधे पर बैठकर एक्टिवा चलाकर स्टंट कर रहा था। गौर करने वाली बात यह है कि जिस समय वह सड़क पर खतरनाक स्टंट कर रहे थे, उसेी दौरान उनके आसपास से बड़े वाहन भी निकल रहे थे अगर जरा सी भी चूक हो जाती तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।
फिलहाल वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने युवकों की तलाश शुरू कर दी है। लेकिन गाड़ी पर नंबर प्लेट नहीं लगी है, इसलिए पुलिस उनकी तलाश नहीं कर पा रही है। पुलिस रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे खड़े होने वाले ऑटो चालक और ठेले वालों से स्टंट करने वालों के बारे में पूछताछ कर रही है। साथ ही पुलिस चैराहा पर लगे सीसीटीव्ही कैमरे से युवक किस तरफ गए हैं उस रूट की भी जानकारी जुटा रही है। इस मामले में एडिशनल एसपी शियाज के.एम का कहना है कि सड़क पर स्टंट करते गाड़ी पर सवार तीन युवकों का वीडियो सामने आया है। वीडियो के आधार पर एक्टिवा सवार युवकों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।