नयी दिल्ली 16 जुलाई (वार्ता) एक प्रमुख म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर प्लेटफ़ॉर्म जेड फंड्स ने एनआईएसएम वीए ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया है जिसका उद्देश्य इच्छुक म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटरों को आवश्यक कौशल और प्रमाणन से लैस करना है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि जुलाई माह में शुरू हुआ यह कार्यक्रम हर महीने बैचों में चलेगा जिसके जरिए फ्री एनआईएसएम सर्टिफिकेट ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। यह ट्रेनिंग प्रोग्राम प्रतिभागियों को एनआईएसएम वीए प्रमाण पत्र के लिए प्रशिक्षित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है जो म्यूचुअल फंड के डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़ने वाले व्यक्तियों के लिए एक जरुरी सर्टिफिकेट है।
जेड फंड्स के सह-संस्थापक और सीईओ मनीष कोठारी ने भारत में म्यूचुअल फंड वितरकों की महत्वपूर्ण कमी पर जोर दिया है। भारत में केवल 1.52 लाख म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर हैं। इसी अंतर को कम करने में ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों की महत्वपूर्ण भूमिका है। भारत में म्यूचुअल फंड में निवेशकों की रुचि निरंतर बढ़ रही है, जो पूंजी बाजार में भाग लेने की लालसा को दर्शाता है। जैसे-जैसे अधिक से अधिक व्यक्ति अपनी बचत को इंवेस्ट करना चाहते हैं, वैसे ही म्यूचुअल फंड निवेश की कठिनाइयों को समझने के लिए विश्वसनीय और एक्सपर्ट के सुझाव की आवश्यकता होती है।
जेड फंड्स द्वारा शुरू किए गए प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर बनने की इच्छा रखने वाले व्यक्तियों को व्यापक शिक्षा और प्रमाणन प्रदान करके इस आवश्यकता को पूरा करना है। यह कार्यक्रम न केवल म्यूचुअल फंड वितरण इकोसिस्टम के विकास में योगदान देगा, बल्कि इस प्रोफेशन में एंट्री करने के इच्छुक व्यक्तियों को मूल्यवान अवसर भी प्रदान करेगा। जुलाई में शुरू हुआ यह कार्यक्रम हर महीने नए बैच पेश करेगा। जिससे बाजार की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अच्छी तरह से ट्रेंड और सर्टिफाइड म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर का एक स्टेबल फ्लो सुनिश्चित होगा। पहले ऑनलाइन बैच में 150 से अधिक प्रतिभागियों ने नामांकन कराया है। यह इनिशिएटिव म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के फ्यूचर में एक स्ट्राटेजिक इंवेस्टमेंट को रिप्राजेंट करता है। साथ ही इंफार्मड इंवेस्टमेंट प्रैक्टिसिस को बढ़ावा देती है और भारत में एक मजबूत वित्तीय सेवा क्षेत्र के विकास में सहायता करती है।