* अमिलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत राजगढ़ के जगतपुर गांव की घटना
* परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस कर रही जांच
नवभारत न्यूज
अमिलिया 15 जुलाई।जिले के अमिलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत राजगढ़ के जगतपुर गांव में 32 वर्षीय युवक की कुएं में ग्रामीणों द्वारा संदिग्ध अवस्था में लाश देखी गई। लाश मिलने की खबर से इलाके में अफरा तफरी मच गई। सुरेश पाठक पिता बृजमोहन पाठक के द्वारा अमिलिया डायल हंड्रेड को सूचना दी गई कि हमारे कुएं में एक युवक संदिग्ध स्थिति में गिरा हुआ है और ऐसा प्रतीक होता है कि मृत्यु हो चुकी है। अमिलिया पुलिस तत्परता से घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से मृतक को कुआं से बाहर निकलवाया गया और शव को परीक्षण कर पंचनामा तैयार कर शव को मर्चुरी हाउस भेजा गया। मृतक की शिनाख्त युवराज तिवारी पिता अरुण तिवारी उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत सवैचा के रूप में हुई। घटना के दिन 11 जुलाई को वे अपने निजी कार्य से सीधी गए हुए थे। वहां से आते समय अचानक रास्ते में राजगढ़ तालाब के पास उतर गए। वह कैसे कुएं के पास पहुंचे, कैसे हादसा हुआ अभी तक इसका कुछ पता नहीं चल पाया। बताया जाता है कि मोबाइल और पर्स भी घर से लेकर गए हुए थे जो मौके स्थल पर नहीं मिला। ऐसे में यह घटना कहीं ना कहीं संदिग्ध मानी जा रही है। फिर भी अभी तक कुएं में संदिग्ध स्थिति में मौत होने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। अमिलिया पुलिस के द्वारा जांच विवेचना की जा रही है। मृतक के भाई के द्वारा मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया कि मेरा भाई 11 जुलाई 2024 को अपने निजी कार्य हेतु जिला सीधी गए हुए थे और सीधी से कार्य कर घर वापस लौट रहे थे। घर में फोन कर बोले कि मैं आधे घंटे में घर आ जाऊंगा, लेकिन उस रात मेरा भाई घर वापस नहीं लौटा और 12 जुलाई की सुबह पता चला कि मेरे भाई की लाश संदिग्ध स्थिति में कुएं में मिली है। वहीं मुझे लगता है कि मेरे भाई को किसी ने मार कर कुएं में डाल दिया। वहीं मृतक के भाई के द्वारा बताया गया कि राजगढ़ सडक़ से करीब 2 किलोमीटर दूर 50 घर की बस्ती में कुआं बना हुआ है। जहां मेरे भाई की संदिग्ध स्थिति में मृत्यु अवस्था में लाश मिली लेकिन मेरे भाई का पर्स मोबाइल नहीं मिला और भाई का पैन्ट कुएं के ऊपर उतार के रखा हुआ था। हमारे भाई की किसी के द्वारा हत्या कर दी गई है।