भारत के अनाहत, बावा विश्व जूनियर स्क्वैश के क्वार्टर फाइनल में

भारत के अनाहत, बावा विश्व जूनियर स्क्वैश के क्वार्टर फाइनल में

चेन्नई, 15 जुलाई (वार्ता) भारत के अनाहत सिंह और शौर्य बावा अमेरिका के ह्यूस्टन में विश्व जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप में क्रमशः लड़कियों और लड़कों के वर्ग में क्वार्टर फाइनल में पहुंच गये हैं।

यह पहला मौका होगा जब दो भारतीय एक ही वर्ष में प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में भाग लेंगे। यहां प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार अनाहत ने लगातार तीसरे वर्ष अंतिम आठ चरण में जगह बनाई है।

5/8 वरीयता प्राप्त 16 वर्षीय महिला राष्ट्रीय चैंपियन ने चौथे दौर में जापान की अकारी मिडोरिकावा (9/16) को 11-6, 13-11, 11-2 से हराया। क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला मिस्र की नादियान एलहामामी (3/4) से होगा।

इस बीच, शौर्य बावा (17/32) भी अर्जेंटीना के सेगुंडो पोर्टाबेल्स (17/32) पर 11-5, 13-11 11-9, 5-11 से जीत के साथ लड़कों के एकल क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। ।

अंतिम आठ चरण में उनका मुकाबला मलेशिया के लो वा-सर्न (17/32) से होगा

Next Post

अभिषेक का ओलंपिक का सपना होगा साकार

Mon Jul 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नई दिल्ली, 15 जुलाई (वार्ता) भारतीय पुरुष हॉकी टीम जल्द ही पेरिस ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा करने के लिए मौजूदा ओलंपिक कांस्य पदक विजेता के रूप में फ्रांस में उतरेगी। ओलंपिक में पदार्पण करने वाले कई खिलाड़ियों में […]

You May Like