भोजशाला सर्वे मामले में एएसआई की रिपोर्ट अदालत के समक्ष पेश

इंदौर, 15 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के धार जिले में स्थित भोजशाला परिसर की सर्वेक्षण रिपोर्ट भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने आज यहां राज्य उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ के समक्ष पेश कर दी।

एएसआई के अनुसार अदालत के आदेश के उपरांत वैज्ञानिक आधार पर किए गए सर्वेक्षण की व्यापक रिपोर्ट तैयार कर उच्च न्यायालय की खंडपीठ के समक्ष विधिवत तरीके से पेश कर दी गयी है। अब इस मामले में 22 जुलाई को सुनवाई होने की संभावना है।

हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस की ओर से दायर की गयी याचिका पर सुनवायी के दौरान उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ ने इसी वर्ष मार्च माह में एएसआई को वैज्ञानिक आधार पर भोजशाला परिसर का सर्वेक्षण कर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए थे। इसके बाद एएसआई ने कई दिनों तक लगातार सर्वेक्षण किया और इसकी व्यापक रिपोर्ट तैयार की।

इंदौर संभाग के तहत आने वाले धार जिले में स्थित भोजशाला परिसर में वर्तमान में मंगलवार को निर्धारित समय पर सरस्वती देवी की पूजा और शुक्रवार को तय समय पर नमाज पढ़ने की व्यवस्था लागू है। दोनों ही पक्ष इस परिसर पर अपना अपना दावा जता रहे हैं।

Next Post

भोपाल मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में पर्यटन बोर्ड के संचालक मंडल और साधारण सभा की वार्षिक बैठक मंत्रालय में हुई।

Mon Jul 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like