अनाहत, टियाना विश्व जूनियर स्क्वैश के तीसरे दौर में

ह्यूस्टन 13 जुलाई (वार्ता) भारत की अनाहत सिंह और उनकी हमवतन टियाना पारसरामपुरिया विश्व जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप में में जीत दर्ज करते हुए लड़कियों के वर्ग में तीसरे दौर में पहुंच गईं है।

शुक्रवार रात ह्यूस्टन में खेले गये मुकाबले में 16 वर्षीय राष्ट्रीय चैंपियन अनाहत सिंह ने दक्षिण अफ्रीका की डेने वान जिल को 11-3, 11-2, 11-6 से हराया। अगले दौर में अनाहत का मुकाबला अमेरिका की सामंथा जाफी से होगा। पहले दौर में अनाहत को बाय मिला था।

वहीं टियाना पारसरामपुरिया ने न्यूजीलैंड की एम्मा मेरसोन को 14-12, 11-5, 11-5 हराया।

लड़कों के वर्ग में पहले दौर में पांच भारतीय खिलाड़ियों ने जीत दर्ज की। अयान वजीरल्ली ने सऊदी अरब के मोहम्मद अलनासफान को 12-10, 11-6, 11-5 से हराया। शौर्य बावा ने पाकिस्तान के मोहम्मद अम्माद को 12-10, 11-3, 11-9 से पराजित किया। अरिहंत केएस ने फिलीपींस के जोनाथन रेयेस को 11-5, 11-3, 11-6 से हराया। युवराज वाधवानी ने जापान के शू ताकाहाशी को 11-3, 11-3, 11-9 से पराजित किया। अवलोकित सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के कैस्पर चेउंग को 11-9, 11-9, 11-2 से हराया। वहीं मलेशिया के हरित डेनियल जेफरी से तनवीत सिंह मुंद्रा को 11-4, 11-7, 11-7 से हार का सामना करना पड़ा।

Next Post

सर्वोच्च अदालत ने इमरान की पार्टी को आरक्षित सीटों के लिए पात्र घोषित किया

Sat Jul 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इस्लामाबाद, 13 जुलाई (वार्ता) पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी को आरक्षित सीटों के लिए योग्य घोषित किया।   न्यायालय के इस फैसले से पीटीआई देश की […]

You May Like