अमहिया पुलिस ने जुंआ फड़ में दी दबिश, पकड़े गए जुआरी

नवभारत न्यूज

रीवा, 1 नवम्बर, थाना अमहिया पुलिस द्वारा जुआँ फड़ मे रेड कार्यवाही कर जुआरियो को पकडकर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई

थाना प्रभारी अमहिया उप निरीक्षक शिवा अग्रवाल द्वारा जुआ की फड़ मे हार जीत की बाजी लगाने बाले जुआरियो के विरुद्ध 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया. 31 अक्टूबर को क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बड़ी दरगाह के पीछे चन्द्रप्रताप सिंह के मकान के बगल में खाली मैदान पर कुछ जुआरी तास के पत्ते से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा बताये स्थान पर दबिस दी एवं घेराबंदी कर पकड़ा गया. पकड़े गये जुआरियों में यासीन शाह उर्फ कल्लू पिता शफीक शाह उम्र 22 वर्ष निवासी अमहिया बड़ी दरगाह के पीछे, अयूब खान पिता मैनुद्दीन खान उम्र 37 वर्ष निवासी बड़ी दरगाह, विकास तिवारी उर्फ विक्की पिता महेन्द्र तिवारी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम अजगरहा थाना वि. वि., नरेश कुशवाहा पिता मूलचन्द्र कुशवाहा उम्र 37 वर्ष निवासी कुंकरगाँव थाना ओरई जिला जालौन उ.प्र. हाल अर्जुन नगर अमहिया शामिल है. उक्त पकड़े गये सभी आरोपियो की तलासी ली जाकर फड एवं पास से मिलाकर कुल 11700 रूपये एवं तास के 52 पत्ते कब्जे पुलिस लिया जाकर वीडियो ग्राफी करायी गयी. आरोपियों के खिला प्रकरण दर्ज किया गया.

Next Post

संघ के अभा प्रशिक्षण वर्ग में भविष्य की दशा-दिशा पर मंथन

Fri Nov 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email *संघ प्रमुख भागवत ने किया शुभारंभ, परस्पर अनुभव साझा कर रहे देशभर से आए 554 प्रचारक* नवभारत न्यूज ग्वालियर। केदारपुर धाम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चार दिवसीय विविध संगठन प्रचारक वर्ग का शुभारंभ सरसंघचालक डॉ. मोहन […]

You May Like