जिले के थानों, चौकियों व कार्यालय परिसरों में किया पौधारोपण

झाबुआ: गुरूवार को प्रातः पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल की अगुवाई में जिले के समस्त पुलिस थानों, चौकियों व समस्त एसडीओपी कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं पुलिस लाईन झाबुआ में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

एक पेड मां के नाम अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक शुक्ल द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस लाईन झाबुआ, थाना कालीदेवी में, एसडीओपी झाबुआ रूपरेखा यादव द्वारा चौकी मोरडूंडिया में, एसडीओपी थांदला रवीन्द्र राठी द्वारा थाना काकनवानी में, एसडीओपी पेटलावद सौरभ तोमर द्वारा चौकी सारंगी में, उप पुलिस अधीक्षक कमलेश शर्मा द्वारा पुलिस लाईन झाबुआ, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, थाना मेघनगर में, थाना प्रभारी यातायात जयराज सोलंकी द्वारा पुलिस लाईन झाबुआ में, थाना प्रभारी कोतवाली रमेशचन्द्र भास्करे द्वारा चौकी पारा में एवं समस्त थाना, चौकी व कार्यालयों मंें वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस परिवारों द्वारा वृहद स्तर पर में पौधारोपण किया गया।

Next Post

अव्यवस्थाओं में घिरे कस्तुरबा बालिका छात्रावास

Fri Jul 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email छात्रावास भवनों के मरम्मत कार्य कराने के चक्कर में छात्राओं को उठानी पड़ रही तरह-तरह की परेशानी सिंगरौली : जिले के कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास से जुड़े बलियरी, बरका, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, बालिका छात्रावास पड़री, […]

You May Like

मनोरंजन