लॉर्ड्स (वार्ता) जैक क्रॉले (76), जेमी स्मिथ (70) की बेहरीन बल्लेबजी के दम पर टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड 371 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर 250 रनों की बढ़त के बाद वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में 79 रन पर छह विकेट चटकाते हुये मैच पर अपना शिकंजा कस लिया है।
इंग्लैंड ने कल के एक विकेट पर 88 रनों से आगे खेलना शुरु किया। आज सुबह के पहले सत्र में ओली पोप (57) रन बनाकर आउट हुये। कुछ ही देर बाद जैक क्रॉले (76) रन बनाकर पवेलियन लौट गये। इसके बाद जो रूट और हैरी ब्रूक ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट लिये 91 रनों की साझेदारी हुई। हैरी ब्रूक (50), कप्तान बेन स्टोक्स (4) रन तथा जो रूट (68) रन बनाकर आउट हुये। जेमी स्मिथ ने (70) रनों की पारी खेली। क्रिस वोक्स (23)रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद दो बल्लेबाज शून्य पर आउट हुये और इंग्लैंड की पहली पारी 371 रन पर सिमट गई।
वेस्टइंडीज की ओर से जेडन सील्स ने चार विकेट लिये। जेसन होल्डर और गुडाकेश मोटी को दो-दो विकेट मिले। अल्जारी जोसेफ ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
दूसरी पारी में भी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और वह 55 रन पर पांच विकेट गवां कर संघर्ष करती दिखी। कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (4), किक्र मैकेंजी (शून्य), मिकाइल लुइस (14), कावेम हॉज (4), एलिक अथानाजे (22) रन बनाकर आउट हुये। आज दिन का खेल समाप्त होने पर वेस्टइंडीज ने छह विकेट पर 79 रन बना लिये और इंग्लैंड को फिर से बल्लेबाजी करने के लिए वेस्टइंडीज को अभी 171 रन की जरूरत है। दिन का खेल समाप्त होने के समय जोशुआ दा सिल्वा (8) रन पर क्रीज पर मौजूद थे। वेस्टइंडीज का छठां विकेट पर जेसन होल्डर (20) के रूप में गिरा। इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन, बेन स्टोक्स और गस एटकिंसन ने दो-दो बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले मैच केे पहले इंग्लैंड के गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को महज 121 रन पर ढ़ेर कर दिया था। पहले टेस्ट में इंग्लैंड की ओर से पर्दापण करने उतरे गस एटकिंसन ने घातक गेंदबाजी का मुजाहिरा करते हुए वेस्टइंडीज को पहली पारी में महज 121 रन पर ढेर कर इस मैच को यादगार बना दिया। इसी के साथ एटकिंसन इंग्लैंड की ओर से पर्दापण टेस्ट में तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बने हैं। मिकाइल लुइस (27) कावेम हॉज (24) लिक अथानाजे (23), जेसन होल्डर (शून्य), जोशुआ डिसिल्वा (शून्य), अलजारी जोसेफ (17) और शमर जोसफ (शून्य) को आउट हुये। गुडाकेश मोटी (14) रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज की पूरी टीम 41.4 ओवर में 121 रन पर सिमट गई थी। इंग्लैंड की ओर से गस एटकिंसन सात विकेट लिये। जेम्स एंडरसन, क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इंग्लैंड की गेंदबाजी को देखते हुये लगा रहा है टेस्ट मैच तीसरे दिन ही समाप्त हो जायेगा।