चचेरे भाईयों में खूनी संघर्ष, चाचा-भतीजा समेत 3 की मौत

*एक बीघा सरकारी जमीन को लेकर गुरुवार की दोपहर हुआ झगड़ा, फायरिंग*

नवभारत न्यूज

मुरैना/अंबाह, 11 जुलाई। एक बीघा सरकारी जमीन जोतने को लेकर हुए विवाद में अंबाह के गीलापुरा में गुरुवार की दोपहर चचेरे भाईयों में खूनी संघर्ष हो गया। खूनी संघर्ष में दोनों पक्ष के तीन लोगों की गोलियां लगने से मौत हो गई। पुलिस ने एक पक्ष के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार गीलापुरा गांव निवासी राधाचरण शर्मा का एक बीघा सरकारी जमीन को लेकर उनके चचेरे भाई रामसेवक शर्मा वगैरह से विवाद चल रहा था। गुरुवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे राधाचरण शर्मा का पुत्र अभिषेक उर्फ मंगू शर्मा (20) अपने चाचा अंबरीष उर्फ डिब्बा (28) पुत्र रामौतार शर्मा के साथ खेत पर पहुंचा था। तभी बंदूकों से लैस होकर दूसरे पक्ष के रिश्ते में उनके चचेरे भाई गिर्राज शर्मा, बृजमोहन शर्मा, आशाराम शर्मा अपने भाई-भतीजों के साथ मिलकर बंदूकों से लैस होकर वहां पहुंचें और गालियां देते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया। गोलियां लगने से चाचा अंबरीष और भतीजे अभिषेक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरे पक्ष के श्यामबाबू 50 पुत्र लक्ष्मीनारायण शर्मा के दाहिने पैर में गोली लगी, जख्मी हालत में उसे अंबाह अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की थी। पुलिस ने एक पक्ष के आरोपी गिर्राज शर्मा पुत्र रामसेवक शर्मा और छोटू उर्फ अमन पुत्र धीरेन्द्र शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।

Next Post

सिकल सेल रोग के लिए उचित आयुष औषधियों को करें चिन्हित: पटेल

Thu Jul 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 11 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि आयुष विभाग सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कार्य योजना तैयार करें। अभियान की गतिविधियों के लिए आवश्यक वित्तीय बजट […]

You May Like