डॉक्टर पर लोकायुक्त की कार्रवाई

झाबुआ। झाबुआ विकासखंड में एक डॉक्टर पर लोकायुक्त ने कार्रवाई की है, जिनके द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र देने के बदले परिजन से रिश्वत की मांग की थी। दिनेश पिता स्व. लालचंद मकवाना 42 वर्ष नि. ग्राम कल्लीपुरा थाना कल्याणपुरा से मेडिकल ऑफिसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुरा डॉ. अर्पित कुमार नायक 29 वर्ष ने मृत्यु प्रमाण पत्र देने के बदले 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग रखी थी। पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश पर इंदौर लोकायुक्त इकाई की ट्रेप ने कार्यवाही की। बताया गया कि दिनेश के काका का लड़का रमेश पिता कालूसिंह की 29 अक्टूबर को तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई थी, जिसका पीएम 30 अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुरा में हुआ था, यहां डॉक्टर द्वारा पीएम रिपोर्ट देने के बदले आवेदक से 50 हजार रूपये रिश्वत की मांग की जा रही थी, इस संबंध में आवेदक द्वारा राजेश सहाय, पुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त इंदौर को शिकायत करने पर, शिकायत के सत्यापन उपरांत 15 नवंबर को आवेदक, आरोपी को रिश्वत की राशि देने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर भेजा गया, आरोपी को शक होने से उसने रिश्वत राशि लेने से मना कर दिया, तदोपरांत आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7, के अंतर्गत कार्यवाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर में कार्यवाही की। ट्रेप दल में डीएसपी दिनेशचंद्र पटेल, डीएसपी अनिरुद्ध वाधिया, इंस्पेक्टर राहुल गजभिए, प्रआर. प्रमोद यादव, आर. पवन पटोरिया, आदित्य भदौरिया, अनिल परमार, चंद्रमोहन बिष्ट, कृष्णा अहिरवार शामिल थे।

Next Post

इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस का रुनीजा रेलवे स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव शुरू

Fri Nov 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रतलाम। यात्रियो की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए इंदौर से जोधपुर वाया फतेहाबाद चंद्रावतीगंज चलने वाली गाड़ी संख्या 14801/14802 जोधपुर- इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस का रुनीजा स्टेशन पर ठहराव का शुभारंभ 12 को संपन्न हुआ। सांसद […]

You May Like