झमाझम बारिश के लिए करना होगा इंतजार

फिलहाल बंगाल की खाड़ी में सिस्टम कमजोर

इंदौर: इंदौर में झमाझम बारिश के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा। इसकी वजह यह है कि बंगाल की खाड़ी से दक्षिण पश्चिम मानसून का मजबूत सिस्टम नहीं बन रहा है। अभी तक शहर और आसपास के इलाकों में बारिश हुई है , वह सब सिस्टम या गरज चमक के बादलों के कारण हुई है।इंदौर में पिछले 15 दिन से बारिश का इंतजार हो रहा है। मगर यह इंतजार अभी जारी रहेगा , क्योंकि झमाझम बारिश का प्रभावी सिस्टम अभी नहीं बना है , जिससे झड़ी की उम्मीद की जा सके।मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला का मानना है कि सब सिस्टम से अभी कई जिलों में बारिश हो रही है, जिसको हम गरज चमक के साथ पानी गिरना बोलते है।

यह ज्यादा देर तक नही बरसता है। शुक्ला का मानना है कि मध्य प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से उठने वाले सिस्टम से बारिश होती है। खाड़ी से पहले जो सिस्टम बना था , वो दो दिन में ही खत्म हो गया। अभी जो बारिश हो रही है, वह कभी कच्छ,कभी मध्य गुजरात, कभी दक्षिण गुजरात में बने हल्के सिस्टम के चलते हो रही है।शुक्ला ने बताया कि इंदौर को छोड़ प्रदेश के बाकी जिलों ग्वालियर, चंबल, भोपाल, झाबुआ, रतलाम में सामान्य बारिश हो चुकी है। भोपाल में रोज पानी गिर रहा है, लेकिन बारिश का प्रभावी सिस्टम पूरे प्रदेश में नहीं है। झमाझम बारिश के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा।

Next Post

इंदौर के पास बरलाई गांव में बनेगा रेडिमेड कॉम्प्लेक्स - 2

Thu Jul 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email तैतीस हेक्टेयर में विकसित होगा , ग्रुप हाउसिंग भी इंदौर: मध्यप्रदेश औद्योगिक वित्त विकास निगम मांगलिया औद्योगिक क्षेत्र के पास रेडिमेड कॉम्प्लेक्स – 2 बनाएगा। रेडिमेड कॉम्प्लेक्स – 2 तैतीस हेक्टेयर जमीन पर विकसित होगा। इस कॉम्प्लेक्स […]

You May Like