वाशिंगटन, 13 अगस्त (वार्ता) अमेरिका ने बंगलादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से हटाने में अपनी संलिप्तता के आरोपों से इनकार किया है।
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट में मंगलवार को यह जानकारी दी गयी। रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने कहा, “कोई भी ऐसी रिपोर्ट या अफवाह कि अमेरिकी सरकार इन घटनाओं में शामिल थी, पूरी तरह से झूठी है, यह सच नहीं है।”
सुश्री जीन-पियरे ने कहा, ”यह बंगलादेशी लोगों की ओर से खुद के लिए किया गया चुनाव है। हमारा मानना है कि बंगलादेशी लोगों को बंगलादेशी सरकार का भविष्य तय करना चाहिए और हम उनके साथ खड़े हैं। हम पर लगाया गया कोई भी आरोप बिलकुल गलत है, सच नहीं है।”
उल्लेखनीय है कि बंगलादेश में सरकार के खिलाफ व्यापक प्रदर्शनों के बीच तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पांच अगस्त को इस्तीफा दे दिया और भारत आ गईं।
ऐसी रिपोर्ट आयी हैं कि उन्होंने अमेरिका पर बंगलादेश के सेंट मार्टिन द्वीप पर सैन्य अड्डा स्थापित करने की अपनी इच्छा के कारण अशांति फैलाने का आरोप लगाया है।
सुश्री हसीना के बेटे सजीब वाजेद जॉय ने हालांकि उन मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया है, जिनमें कहा गया है कि पूर्व प्रधानमंत्री ने अपने निष्कासन के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराते हुए बयान जारी किए थे।