70 लाख लेकर जमीन हड़पने का आरोप
सुसाइड नोट, वीडियो जारी कर बताई आपबीती
जबलपुर। गोहलपुर थाना अंतर्गत चार खंबा निवासी एक खिलौना व्यापारी ने भू-माफिया से त्रस्त होकर जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। जिसे गंभीर अवस्था में परिजन तत्काल उपचार के लिए विक्टोरिया अस्पताल ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। आत्मघाती कदम उठाने के पहले युवक ने एक सुसाइड नोट और वीडियो बनाकर आपबीती बताई। पीडि़त ने एक प्रापर्टी डीलर पर 70 लाख रुपये लेने के बावजूद भी जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
2019 में रकम चुकता, कब्जा नहीं मिला-
जानकारी के मुताबिक चार खम्बा गोहलपुर निवासी अफजल अंसारी बूढ़ी खेरमाई के पास खिलौना की दुकान चलाता है। अफजल अंसारी ने अक्टूबर 2018 में भू-माफिया कदीर खान उर्फ कज्जू से करीब 5200 वर्गफीट प्लाट का सौदा 70 लाख 20 हजार रुपए में किया था। जनवरी 2019 को पूरी रकम चुकता करने के बाद प्लाट की रजिस्ट्री हो गई, लेकिन कब्जा नहीं मिला। इसके अलावा प्लाट का सीमांकन कराया तो मौके पर सिर्फ 2200 वर्गफीट जमीन मिली।
दोस्तों से लिया उधार, पत्नी के जेवर रखे गिरवी
वीडियो में अफजल कहते दिख रहा है कि वे कदीर से त्रस्त हो चुका है सुसाइड नोट में उसने यह भी लिखा है कि जमीन खरीदने उसने 60 लाख रुपए दोस्तों से उधार लिए थे। पत्नी के जेवर भी गिरवी रखना पड़े थे। दोस्त उधारी मांग रहे है। सुसाइड नोट लिखने और वीडियो बनाने के बाद अफजल ने आधी रात को जहर खा लिया था। स्वजन गंभीर हालात में विक्टोरिया लेकर पहुंचे। यहां से निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
तीन पेज का सुसाइड नोट
3 पेज के सुसाइड नोट में मोहम्मद अफजल ने कज्जू पर एनएसए लगने सहित अन्य बातों का उल्लेख किया है। पुलिस मामले की जांच जुट गई है। परिजनेां के बयान लिए जा रहे है।
इनका कहना है
युवक बयान देने की स्थिति में नहीं है। परिजनों के बयान लिए जा रहे है, जांच में जो तथ्य सामने आएंगेे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
प्रतीक्षा मार्को, थाना प्रभारी गोहलपुर