हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी हुये गिरफ्तार 

* कमर्जी पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपियों को 18 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार

 

नवभारत न्यूज

कमर्जी 7 जुलाई।नवीन कानून भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस ) के तहत कमर्जी पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला पंजीबद्ध कर 18 घंटों के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार किया।पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव एवं एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी कमर्जी उप निरीक्षक पवन सिंह के नेतृत्व में कमर्जी पुलिस ने हत्या का प्रयास करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार फरियादी अस्पताल चौकी आकर मौखिक रिपोर्ट लेख कराया की दिनांक 6 जुलाई 24 को रीवा वापस अपने बुलेरो से घर जा रहा था जैसे ही ग्राम चिलरी कला शासकीय हाई स्कूल के पास पहुंचा तो वहां पर शशिभूषण गौतम उर्फ लोली व सूर्यप्रकाश गौतम उर्फ सूरज खड़े थे मुझे देख कर मेरी गाड़ी रुकवाए तो मैं अपनी गाड़ी को रोक दिया। मुझे बोलने लगे की हम लोगो के खिलाफ बैट्री चोरी का रिपोर्ट किए हो तब मैं बोला की मैं रीवा से अभी वापस आ रहा हूं मुझे रिपोर्ट के संबंध नहीं मालूम है हो सकता है की मेरे पिताजी रिपोर्ट करने गए हो। इतने मे मेरे से झगड़ा विवाद करने लगे तब मैं अपने बड़े भाई राजकुमार को फोन लगाकर बताया। वह वहां पर आए तो दोनों भाईयों के साथ गाली-गलौच करते हुए कहा कि ज्यादा होशियार बन रहे हो हम लोगो के खिलाफ बैट्री की चोरी का रिपोर्ट किए हो। इतना कहकर मेरे भाई को सूर्यप्रकाश गौतम पकड़ लिया और शशिभूषण दौड़ कर अपने कमरे से टांगी लेकर आया और मेरे भाई को हत्या करने की नियत से टांगा से पीछे तरफ से सिर में मार दिया जिससे मेरा भाई जमीन पर गिर गया और बेहोश हो गया। मारपीट करते वीरेंद्र सिंह बघेल देखे सुने है और हमारे साथ भाई को लेकर थाना कमर्जी रिपोर्ट करने गए थे। भाई की हालत गंभीर होने से रिपोर्ट नहीं किया उपचार हेतु जिला अस्पताल सीधी मे ले आया। मारपीट से मेरे भाई को सिर में गंभीर चोट आई है व बाए कान, नाक, मुह से खून निकला है। काफ़ी चोट है रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जाए। फरियादी के रिपोर्ट पर धारा 109, 126 (2), 3 (5) बीएनएस कायम कर आरोपी की पता तलाश की गई जो फरार होने के कारण तत्काल गिरफ्त मे नहीं आया। किन्तु कमर्जी पुलिस आरोपी की सतत पता तलाश कर रही थी। एक को चिलरी एवं दूसरे को अतरैला रीवा से 18 घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त टांगी, लाठी जप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । कार्रवाई में उनि पवन सिंह थाना प्रभारी कमर्जी , सउनि केशरी पाण्डेय एवं कमर्जी पुलिस का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Next Post

सिंक से बदबू करें दूर

Sun Jul 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like