चाकू से हमला कर लूट करने वाले पकड़ाए

जबलपुर: डुमना रोड पर घूमने जा रहे युवकों पर चाकू से हमला कर मोबाईल एवं मोटर सायकिल लूटने वाले चार लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से छीने हुये 2 मोबाईल एवं 1 मोटर सायकिल, घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त किया गया। खमरिया थाना प्रभारी भूपेन्द्र आर्मो ने बताया कि प्रियांजल दुबे 18 वर्ष निवासी धनवंतरी नगर  ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि  16 जून को विशाल बोरकर के रसल चौक स्थित रूम से रांझी किशान होटल के पास पहुंचे जहां अंकित साहू पहले से खडा जिसका लेकर तीनों एक ही मोटर सायकल में बैठकर डुमना एयरपोर्ट घूमने जा रहे थे.

रास्ते में 1  मोटर सायकिल में 4 लोग आए। जिन्होंने चाकू से हमला कर मोबाइल एवं बाइक लूट ली और भाग गए। पुलिस ने अर्जुन बेन, प्रदीप ठाकुर, साहिल पटेल गौरव उर्फ लड्डू चारों निवासी मानेगॉव रांझी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर चारों ने घटना करना स्वीकार किया चारो आरोपियों की निशादेही पर छीेने हुये दोनों मोबाईल एवं मोटर सायकिल तथा घटना मे ंप्रयुक्त चाकू जप्त कर चारों आरोपियेां को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार किया गया है

Next Post

रिकवरी राशि छह फीसदी ब्यॉज के साथ करो वापस

Sun Jul 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email  हाईकोर्ट से सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी को राहत जबलपुर: मप्र हाईकोर्ट से सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी को राहत मिली है। जस्टिस विशाल मिश्रा की एकलपीठ ने गलत वेतन पुनर्निधारण जुड़े मामलों में सर्वोच्च न्यायालय के न्याय दृष्टांतो के अंडरटेकिंग […]

You May Like

मनोरंजन