जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में सेना ने घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम

श्रीनगर, 22 जून (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में सुरक्षा बलों ने शनिवार को घुसपैठियों की कोशिश को नाकाम कर दिया।

अधिकारिक सूत्रों ने आज यह जानकारी दी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बारामूला के गोहलान उरी सेक्टर में आज तड़के घुसपैठियों की कोशिश को उस समय नाकाम कर दिया गया जब वे सीमा पार से घुसने की फिराक में थे। नियंत्रण रेखा पर तैनात सेना ने जवानों ने घुसपैठियों की संदिग्ध गतिविधि देखते ही उन्हें ललकारा।

सूत्रों ने कहा, “घुसपैठियों को चुनौती दी गई और उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी, जिस पर सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की गई, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक सुरक्षा बलों का अभियान जारी था।”

सेना और पुलिस की ओर से अभियान के बार में फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Next Post

नीट पीजी प्रवेश परीक्षा टली

Sat Jun 22 , 2024
नयी दिल्ली 22 जून (वार्ता) केंद्र सरकार ने उच्च चिकित्सा शिक्षा की राष्ट्रीय पात्रता -सह -प्रवेश परीक्षा परा स्नातक (नीट – पीजी प्रवेश) परीक्षा टालने की घोषणा की है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को यहां बताया कि राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड की नीट पीजी परीक्षा टाल दी […]

You May Like