श्योपुर में बाढ़, बड़ोदा बना टापू, संपर्क कटा

सभी नदियां उफान पर, गाँव खाली कराए, पानी में फंसे लोगों के रेस्क्यू में जुटी राहत टीमें

नवभारत न्यूज

श्योपुर। श्योपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में बारिश की वजह से बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। बारिश से बड़ोदा कस्बा टापू बन गया है और बाजारों में पानी भर गया है। बड़ोदा कस्बे का संपर्क जिला मुख्यालय सहित अन्य जगहों से कट गया है। साथ ही मानपुर के निचले इलाकों में भी पानी भर गया है।

मानपुर कस्बे में सीप नदी का पानी आने से अस्पताल में पानी भर गया जिससे अस्पताल के मरीजों को रेस्क्यू कर निकाला गया। श्योपुर शहर में कदवाल नदी का जलस्तर बढ़ने से गुप्तेश्वर मंदिर डूब गया है।

अंचल में मानसून सक्रिय है। श्योपुर व शिवपुरी के क्षेत्रों में रात से भारी बारिश हो रही है। बारिश की वजह से श्योपुर का कस्बाई क्षेत्र बड़ोदा टापू में बदल गया है। बाजार से लेकर हर जगह पानी भर गया है और कस्बे में आने जाने के लिए भी लोगों को परेशानी हो रही है। इसके साथ ही जिले का मानपुर कस्बे में सीप नदी का जलस्तर बढ़ने से संपर्क टूट गया है।

*प्रशासन ने छात्रों को रेस्क्यू टीम के माध्यम से पहुंचाया कॉलेज*

बड़ोदा में कॉलेज में पानी भर गया। यहां पर आज बीए का पेपर था। ऐसे में जनप्रतिनिधियों की मांग पर कलेक्टर ने रेस्क्यू टीम को बड़ोदा भेजा। एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम सभी छात्रों को बड़ोदा से निकालकर श्योपुर महाविद्यालय में परीक्षा के लिए ले गई लेकिन फिर भी कई छात्र परीक्षा देने से वंचित रह गए।

*श्योपुर कोटा मार्ग बंद, पार्वती नदी उफनी*

श्योपुर कोटा मार्ग पर पड़ने वाली पार्वती नदी उफान पर है। खातौली पुल पर करीब दो फीट पानी आ गया है। इसलिए सुरक्षा की द्ष्टि से पुलिस ने कोटा मार्ग पर ट्रैफिक को बंद करा दिया है। साथ ही अमराल नदी रपटे पर 10 फीट पानी आने से 15 ग्रामों का सोईकलां से सम्पर्क कट गया है।

*अलर्ट मोड पर प्रशासन, कलेक्टर-एसपी ने लिया जायजा*

श्योपुर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है, कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक आंनद द्वारा आज दिनभर विभिन्न स्थानो पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होेने राजस्थान एवं मध्यप्रदेश को जोडने वाले खातौली पुल पर पानी के जलस्तर का जायजा लिया तथा पुलिया पर पानी होने के चलते पुलिस बल को तैनात कर आवागमन रोका गया है। उन्होने जलालपुरा चौकी पर तैनात पुलिस अमले को निर्देश दिये कि खातौली पुल पर पानी उतरने के बाद ही आवागमन चालू किया जायें। पार्वती नदी में बढते जलस्तर को देखते हुए कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्राम अडवाड पहुंचकर सूंडी के ग्रामीणों से चर्चा की गई तथा वहां मौजूद एसडीआरएफ की टीम के माध्यम से ग्राम सूंडी वासियों को पंचायत भवन अडवाड में बुलाकर समझाइश दी गई कि बीच नदी में बसे गांव को एहतियात के तौर पर खाली कर दिया जायें। उन्होने कहा कि महिलाओं, बुजुर्गो एवं बच्चों को शिफ्ट कराने की कार्यवाही की जायें। उन्होने ग्राम अडवाड में सूंडी वासियो के लिए किये गये ठहरने एवं अन्य व्यवस्थाओं तथा प्रबंधो का जायजा भी लिया। इसके अलावा कलेक्टर-एसपी अडवाड से सूंडी की ओर पार्वती नदी के किनारे तक पहुंचे तथा गांव की स्थिति का अवलोकन किया। उधर विजयपुर में कुवारी नदी के पुल पर पानी होने के बावजूद स्कूल वाहन निकालने वाले ड्राईवर पर एफआईआर दर्ज की गई है। एसडीएम विजयपुर बीएस श्रीवास्तव ने बताया कि इकलौद में कुवारी नदी के पुल पर प्रायवेट स्कूल वाहन क्रमांक एमपी 31 टीए 0253 को वाहन चालक द्वारा प्रशासन की ओर से वहां नियुक्त कोटवार मटरू श्रीवास के मना करने के बाद भी जबरदस्ती निकाला गया। इस पर उक्त वाहन चालक के विरूद्ध विजयपुर थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 125 एवं धारा 281 के तहत अपराध क्रमांक 191 दर्ज किया गया है।

*शिवपुरी में भारी बारिश से शहर के कई हिस्सों में पानी भरा*

शिवपुरी जिले में झमाझम बारिश के बाद यहां पर नदी नाले उफान पर आ गए हैं। रात व दिनभर झमाझम बारिश का दौर चला है। इस बीच शिवपुरी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक प्राकृतिक पवा वाटरफॉल छलक उठा है। जोरदार पानी आने से यहां पर झरना 100 फीट की ऊंचाई से गिरना शुरू हो गया है। इसके अलावा शिवपुरी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भदैयाकुंड पर भी झरना शुरू हो गया, जिसे देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में जुट गए।

शिवपुरी में भारी बारिश हुई। इससे पहले भी रुक-रुक कर बारिश का दौर चलता रहा, जिसके कारण कई निचली बस्तियों में पानी निकासी सही न होने से इन बस्तियों में पानी घुस गया। शहर का ड्रेनेज सिस्टम खराब होने के कारण शिवपुरी शहर के कई इलाकों में इस समय जलभराव की स्थिति है।

Next Post

वन स्टॉप सेंटर ने वृद्ध महिला को परिजनों से मिलाया

Sat Jul 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज रीवा, 6 जुलाई, महिला एवं बाल विकास द्वारा संचालित भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से एक बुजुर्ग महिला अपने परिजनों से 10 दिन बाद मिल सकी. इस संबंध मे प्रशासक […]

You May Like

मनोरंजन