ग्वालियर: शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम व सुव्यवस्थित बनाने के लिये ई-रिक्शा का प्रबंधन किया जा रहा है। इस सिलसिले में कलेक्टर रुचिका चौहान की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह की मौजूदगी में अहम बैठक हुई। शहर के सड़क यातायात को सुगम बनाने के लिये पंजीकृत ई-रिक्शा को 12 – 12 घंटे की शिफ्ट व शहर को 3 या 2 जोन में बांटकर ई-रिक्शा के रूट निर्धारित करने के विकल्प बैठक में रखे गए। बैठक में तय किया गया कि इन विकल्पों को ई-रिक्शा चालकों की राय लेकर लागू किया जायेगा। ई-रिक्शा चालकों से राय लेने का काम यातायात पुलिस व अन्य संबंधित अधिकारी करेंगे।
बैठक में स्पष्ट किया कि अब शहर में केवल उन्हीं ई-रिक्शा को चलने की अनुमति है जिन्होंने विधिवत अपना पंजीयन करा लिया है। जिन रिक्शा चालकों ने अभी तक पंजीयन नहीं कराया है वे पुलिस थाने में जाकर अपने रिक्शे का पंजीयन करा सकते हैं। कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि बगैर पंजीयन के कोई ई-रिक्शा मिले तो उसे जब्त किया जाए। अधिकारी द्वय ने यह भी निर्देश दिए कि पंजीकृत सभी ई-रिक्शा की नम्बरिंग व कलर कोडिंग की जाए। ज्ञात हो गत 23 से 29 जून तक शहर में आधा दर्जन स्थानों पर विशेष शिविर लगाकर ई-रिक्शा का पंजीयन किया गया था। इस दौरान कुल 4 हजार 456 ई-रिक्शा पंजीकृत किए गए हैं।