कामगारों को मतदान की सुविधा देने की अपील

अधिकारियों ने पीथमपुर में उद्योगपतियों से किया आग्रह
पीथमपुर में हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

इंदौर: लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर इंदौर के अधिकारी आज पीथमपुर के उद्योगपतियों, प्रतिनिधियों के बीच पहुंचे। उन्होंने उद्योगपतियों से आग्रह किया कि वे लोकसभा चुनाव के लिये 13 मई को होने वाले मतदान हेतु कामगारों को सुविधा देवें और उन्हें प्रोत्साहित करें.
इंदौर से आज जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा मतदाता जागरूकता अभियान के प्रभारी सिद्धार्थ जैन और मध्यप्रदेश औद्योगिक केन्द्र विकास निगम की कार्यकारी संचालक सपना अनुराग जैन सहित अन्य अधिकारी पीथमपुर पहुंचे.

अधिकारियों ने औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर के निर्यात भवन में 100 से अधिक औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों एवं औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धार सविता झानिया भी शामिल हुई. अधिकारियों ने पीथमपुर के उद्योगों में कार्यरत कामगारों को 13 मई को लोकसभा निर्वाचन में मतदान करने की सुविधा देने के संबंध में उद्योगों के प्रतिनिधियों से चर्चा की. उन्होंने कहा कि वे भी वोटिंग करें तथा अपने कामगारों और अन्य कर्मियों को भी मतदान हेतु प्रेरित करें. कोई भी मतदाता मतदान से वंचित नहीं रहे ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

प्रोत्साहित करने के भी निर्देश
बताया गया कि मतदान के दिन नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत सामान्य अवकाश घोषित किया गया है. पीथमपुर में कार्यरत काफी लोगों का इंदौर की मतदाता सूची में नाम है, इसके मद्देनजर उन्हें मतदान की सुविधा आवश्यक रूप से दी जाए. कामगारों को मतदान की सुविधा देने के लिये अवकाश हेतु श्रम विभाग द्वारा भी नियम और निर्देश जारी किये गये है। इस दौरान मतदाताओं को मतदान हेतु प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न प्रोत्साहन कार्यक्रम करने हेतु उद्योगपतियों को निर्देशित किया गया.

शपथ भी दिलाई
बैठक में उद्योगपतियों को बताया कि कर्मचारियों को व्हाटसप ग्रुप, नोटिस बोर्ड एवं फ्लेक्स के माध्यम से मतदान के लिए जागरूक किया जाएगा तथा मतदान दिवस को मताधिकार के प्रयोग करने के लिए कर्मचारियों को पर्याप्त समय दिया जाएगा. इस अवसर पर औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों एवं औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधियों को मतदान संबंधी शपथ भी दिलाई गई.

Next Post

उद्यान में गंदगी मिलने पर दरोगा का कटा वेतन

Tue May 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email एनजीओ प्रतिनिधि को फटकार लगाई, निमगायुक्त ने किया सफाई व्यवस्था का निरीक्षण इंदौर:नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा प्रतिदिन शहर की सफाई व्यवस्था के साथ ही सोमवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर मतदान केंद्र औक उद्यानों […]

You May Like