दमोह: जिले के नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिस्नाखेड़ी तिराहा के समीप मंगलवार सुबह बाइक सवार युवक रुक जाना नहीं परीक्षा में शामिल करने के लिए बहन को लेकर दमोह रहा था, जहां बाइक सवार शिवम पिता लखन चौधरी उम्र 20 वर्ष निवासी जबेरा कक्षा 12वीं की बहन मोहिनी पिता राजेश चौधरी उम्र 19 वर्ष निवासी पौड़ी को दमोह परीक्षा में शामिल कराने के लिए आ रहा था, जहां बिस्नाखेबी के समीप एक ट्रक की साइड से टक्कर लग जाने पर युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई, वहीं कक्षा 12वीं की छात्रा का इलाज दमोह जिला अस्पताल में जारी है. मौके पर 108 पहुंची थी जो दोनों को इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल लेकर आई थी, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर 100 डायल सहित थाना प्रभारी नोहटा अरविंद सिंह भी घटनास्थल पहुंचे और उन्होंने घटना के संबंध में जानकारी ली. इधर दमोह कलेक्टर श्री कोचर को भी इस हादसे की खबर लगते तत्काल सिविल सर्जन सहित अधिकारियों को छात्र के बेहतर उपचार के लिए निर्देशित किया.
दो छात्राएं घायल,पिता की हालत गंभीर
मंगलवार दोपहर वाली शिफ्ट में रुक जाना नहीं की परीक्षा में शामिल होने अपने पिता के साथ दमोह आ रही दो छात्राएं सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई. जिसमें दोनों छात्राओ सहित पिता को गंभीर हालत में इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया है कि सोनम गौंड उम्र 14 वर्ष कक्षा दसवीं और कामना गौंड उम्र 16 वर्ष कक्षा दसवीं पिता कोमल गौंड तथा बाइक चालक कोमल गौंड उम्र करीब 40 वर्ष निवासी पौड़ी थाना तारादेही को किसी अज्ञात 407 वाहन ने टोरी के पास जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार दो छात्राएं और पिता बुरी तरह घायल हो जाने पर इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल में स्थानीय आशीष मिश्रा द्वारा भर्ती कराया गया है, जिन का इलाज चल रहा है.