जकार्ता, (वार्ता) इंडोनेशिया में उत्तरी कालीमंतन प्रांत में उड़ान भरने के कुछ समय बाद एक छोटे मालवाहक विमान का इंडोनिशिया प्राधिकारियों से संपर्क टूट गया। विमान की खोज एवं बचाव अभियान जारी है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने प्रांतीय खोज एवं बचाव कार्यालय के बचावकर्मी योहान बुदी के हवाले से यह जानकारी दी।
बचावकर्मी बुदी ने कहा है कि बचावकर्मियों की एक टीम को तारकन शहर से एक हेलीकॉप्टर के साथ तैनात किया गया है, जहां विमान का आखिरी बार देखा गया और उसका संचार प्रणाली से संपर्क टूट गया था।
बचावकर्ता ने कहा कि विमान प्रांत के तारकन शहर में हवाई अड्डे से रवाना हुआ और प्रांत में नुनुकन रीजेंसी की ओर चला गया।
अधिकारियों के अनुसार विमान को आज सुबह अपने गंतव्य पर पहुँच जाना चाहिए था, लेकिन अभी तक नहीं पहुँचा है।
————————————