भोपाल, 02 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा में आज राज्य में इन दिनों लगातार चर्चाओं में बने हुए नर्सिंग घोटाले पर उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने चर्चा शुरु करते हुए कहा कि इस घोटाले की जनक भारतीय जनता पार्टी है और भाजपा सरकार ने शिक्षा माफिया को छूट देने के लिए नियमों में परिवर्तन किया।
श्री कटारे ने इससे जुड़े अपने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव की सूचना पढ़ी, जिसका उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने उत्तर दिया। इसके बाद चर्चा शुरु हुई।
इसके पहले अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने व्यवस्था देते हुए कहा कि इस विषय पर संबंधित मंत्री के वक्तव्य के दौरान वाद-विवाद की स्थित ना हो। उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले लोग ज्यादा हैं और ये मामला अदालत में भी है, इसलिए प्रश्नकर्ता इस विषय पर सटीक प्रश्न पूछें।
श्री कटारे ने कहा कि मध्यप्रदेश नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल में नियमविरुद्ध नियुक्तियां हुई हैं और इस मामले में लाखों छात्र प्रभावित हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने सदन में एक मंत्री से जुड़ी एक तस्वीर लहराईं, जिसे लेकर संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आपत्ति जाहिर की। श्री कटारे ने कई टिप्पणियां भी कीं, जिन्हें अध्यक्ष श्री तोमर ने सदन की कार्यवाही से हटाने के निर्देश दिए।
सत्ता पक्ष के कई सदस्यों ने श्री कटारे पर विषय से भटकने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे जो भी कुछ पूछना चाहते हैं, उसे स्पष्ट पूछें। पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सदन में अगर किसी व्यक्ति विशेष पर कोई आरोप लगाया जाता है, तो उससे जुड़े दस्तावेज पटल पर रखने की व्यवस्था है, लेकिन श्री कटारे ने ऐसा कुछ नहीं किया है।
श्री कटारे ने आरोप लगाया कि नर्सिग घटाले की जनक भारतीय जनता पार्टी है और भाजपा सरकार ने शिक्षा माफिया को छूट देने के लिए नियमों में परिवर्तन किया। उन्होंने कहा कि एक ऐसी स्टाफ नर्स को काउंसिल का रजिस्ट्रार बना दिया गया, जिस पर पेपर लीक जैसे मामले को लेकर ईओडब्ल्यू में शिकायत दर्ज थी।
इसे लेकर भाजपा के सदस्यों की ओर से हंगामा मचने लगा। विवाद के बीच नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अध्यक्ष श्री तोमर से मांग की कि विधानसभा की कार्यवाही के लाइव प्रसारण की व्यवस्था कराई जाए।