ग्वालियर: एसएसपी धर्मवीर सिंह को पुलिस कंट्रोल रूम में विस्तृत चर्चा करके ग्वालियर की यातायात व्यवस्था सुधार हेतु 16 बिंदु का ज्ञापन सुधीर गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष भाजपा एवं पूर्व जिला यातायात समिति अध्यक्ष ग्वालियर द्वारा दिया गया। इस अवसर पर किशन मुदगल भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य उपस्थित रहे।
मीटिंग में एडिशनल एसपी षियाज के.एम., डीएसपी अजीत सिंह चौहान, डिप्टी कमिश्नर अतिबल सिंह, इंदरगंज टी आई धर्मेंद्र कुशवाहा, टी आई ट्रैफिक कंपू सुधाकर सिंह तोमर, टी आई झांसी रोड सुनील सिकरवार, टी आई ट्रैफिक मेला रोड प्रमोद साहू सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में ट्रैफिक सुधार हेतु कई बिंदुओं पर शीघ्र अमल करने की मांग की गई कि लेफ्ट टर्न फ्री किया जाए, वन वे नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए, ई रिक्शा को व्यवस्थित किया जाए, शहर के व्यस्त मार्ग पर खड़े ठेलो को होकर जोन में भेजा जाए विशेष रूप से हेमू कालानी चौक से खासगी बाजार चौराहा तक एवं माधवगंज मेन रोड व्यस्त बाजारों में रोड पर खड़े ठेलों को होकर जोन में भेजा जाए।
भाजपा नेता सुधीर गुप्ता ने मांग की कि शहर के अंदर फुटपाथों के ऊपर प्रारंभ एवं बीच तथा अंत में फ्लोरोसेंट पट्टी वाले साइन बोर्ड लगाई जाए, ट्रैफिक सिग्नल ठीक कराये जाए, शिवपुरी लिंक रोड तरफ ब्लिंकर कैंसर पहाडी रोड से उतरते वक्त लगाएं। महाराज बाडे पर दत्त मंदिर के सामने घास बेचने वालों को अन्यत्र व्यवस्था की जाए, जानवरों के कारण दुर्घटना होती है तथा यहा के ठेलों का भी व्यवस्थापन किया जाए,यह भी कहा गया कि ट्रैक्टर ट्रॉली पर फ्लोरोसेंट टेप लगाने का अभियान चलाया जाए, बैंड वालों की आगे जो डिजे गाडी और पीछे रेडी चलती है उसे बंद कराया जाए जिससे ट्रैफिक जाम होता है, रॉक्सी पुल डिवाइडर जो एकमात्र फुट का है उसकी जगह लोहे की रेलिंग लगाई जाए एवं वहां से रॉन्ग साइड जिंसी नाला जाने वाले वाहनों पर शक्ति की जाए, बड़ा लाइब्रेरी पुलिस बूथ को लाइब्रेरी के अंदर रखा जाए.
ताकि रोड चौड़ी हो और लोगों को यातायात सुविधा मिले, शहर के अंदर बहुत से विद्युत पोल एवं ट्रांसफार्मर यातायात अवरोध है उन्हें शिफ्ट कराया जाए, शहर के ऑटो टेंपो और सार्वजनिक वाहनों के अंदर ऑटो का नंबर लिखा जाए एवं ऑटो मीटर चालू कराये जाए, शहर के अंदर जगह बड़ी बसे खड़ी होकर मार्ग अवरोध कर रही हैं उन्हें जगह देकर व्यवस्थित किया जाए, सभी मेंन रोड पर रोड मार्किंग मार्किंग एवं कैट आई लगाई जाए। शहर की यातायात व्यवस्था सुधार के लिए एक्सपर्ट ट्रैफिक की टीम बनाकर शॉर्ट टर्म एवं लॉन्ग टर्म प्लान तैयार कराकर उस अमल कराया जाए गुप्ता ने बताया कि उनके जिला यातायात समिति अध्यक्षकाल में लि एसोसिएट दिल्ली द्वारा ग्वालियर यातायात व्यवस्था का लॉन्ग टर्म एवं शॉर्ट टर्म प्लान का विस्तृत सर्वे किया गया था, उस यातायात प्लानिंग को लागू किया जाए तो यातायात व्यवस्था समुचित सुधार होगा।