एक और महिला ने लगाई मौत की छलांग

ऑफिस की तीसरी मंजिल से कूद कर दी जान

परिजनों का आरोप कोई कर रहा था ब्लैकमेल

 

इंदौर. कनाडिय़ा थाना क्षेत्र की एक बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से एक युवती ने कूद कर आत्म हत्या कर ली. परिजनों का आरोप हैं कि उसे कोई ब्लैकमेल कर रहा था, पुलिस मामले की जांच में जुटी.

कनाडिया पुलिस ने बताया कि गोयल नगर में रहने वाली 27 वर्षीय बुलबुल चंदेल किसी रियल एस्टेट कंपनी में काम करती थी. दोपहर करीब साढ़े ग्यारह बजे जब वह अपने ऑफिस की बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर फोन से किसी से बात कर रही थी. इसी दौरान उसने नीचे छलांग लगा दी ओर सीधे रेलिंग पर जा गिरी थी. परिचित लोग उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे थे. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. पुलिस को महिला के पिता मोहन चंदेल ने बताया कि बुलबुल शादीशुदा थी. जिसका दो साल पहले किसी कारणवश तलाक हो गया था, जिसके चलते वह हमारे ही साथ रह रही थी. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

बॉक्स…

एक माह में तीन ने लगाई मौत की ऊंची छलांग

शहर की ऊंची इमारतों से कूद कर जान देने वाली यह तीसरी घटना हैं, इसके पहले 13 साल की छात्रा ने 14 वीं मंजिल से कूद कर आत्म हत्या की थी. इसके बाद बीसीएम हाइट्स की 8 वीं मंजिल से सुरभि जैन नामक युवती ने आत्म हत्या की थी.

Next Post

मोहर्रम में डीजे और ढोल. तांशें बजाने पर रहेगी रोक, जमात इस्लाहुल मुस्लिमीन ने लिया निर्णय 

Sat Jun 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email खरगोन। जमात खाने में शुक्रवार रात जमात इस्लाहुल मुस्लिमीन के बैनर तले आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर बैठक आयोजित की गई। इसमें सुन्नत वल जमात के उलमा, मौलाना उस्मान, मुसअब मुफ्ती जिलानी, मौलाना कुतुबुद्दीन कादरी, हाफिज कलीम, […]

You May Like