नक्सली दंपत्ति सहित 12 उग्रवादियों ने किया आत्मसमर्पण

बीजापुर 29 जून (वार्ता) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सली दंपती सहित 12 माओवादियों ने पुलिस अधीक्षक बीजापुर के सामने आत्मसमर्पण कर दिया जिसे पुलिस अपनी बड़ी सफलता मानती है। इन नक्सलियों पर कुल सात लाख रुपये का इनाम घोषित था।

इन नक्सलियों में नेशनल पार्क एरिया कमेटी अन्तर्गत पांच लाख की इनामी पीपीसीएम और एक लाख की ईनामी सीएनएम अध्यक्ष पति-पत्नि शामिल हैं। आत्मसमर्पण करने वाले सभी 12 नक्सली भैरमगढ एरिया कमेटी, गंगालूर एरिया कमेटी एवं नेशनल पार्क एरिया कमिटी के सदस्य है और इन सभी पर कुल सात लाख का इनाम घोषित था।

आत्मसमर्पण करने वाले उक्त नक्सली वर्ष 2005 से जवानों के साथ मुठभेड़ में व हत्या, आगजनी, सड़क खोदने , आईडी ब्लास्ट करने तथा 2006 में एनएमडीसी खदान में हमला करने जैसी बड़े घटनाओं में संलिप्त रहे।

गौरतलब है कि वर्ष 2024 में अब तक 123 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया। वही माओवादी घटनाओं में शामिल 273 माओवादी गिरफ्तार भी हुए हैं। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को पुनर्वास नीति के तहत पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

Next Post

अमरनाथ यात्रियों का दूसरा जत्था रवाना

Sat Jun 29 , 2024
श्रीनगर, 29 जून (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार को श्री अमरनाथ यात्रा का दूसरा जत्था पवित्र गुफा के लिये रवाना हुआ। इस जत्थे में 4029 तीर्थयात्री शामिल हैं, जो 200 वाहनों से भगवती नगर यात्री निवास आधार शिविर से दक्षिण कश्मीर के पहलगाम और उत्तर कश्मीर […]

You May Like